शाहरुख के 55वें बर्थडे सेलेब्रेशन पर खास तैयारी, 'मन्नत' से लाइव जुड़ सकेंगे फैंस!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख पिछले लगभग 2 साल से स्क्रीन पर नज़र नहीं आए हैं। लेकिन शरुख 2 साल क्या 5 साल भी स्क्रीन से दूर रह लें, मगर एक ऐसा मौका है जब उनके फैंस उनके लिए कुछ न कुछ बेहतरीन कर ही देते हैं। और ये मौका है शाहरुख का जन्मदिन 2 नवंबर! शाहरुख के फैंस उनका बर्थडे किसी उत्सव की तरह मनाते हैं और पूरा ध्यान देते हैं की ये सेलेब्रेशन फुल धमाकेदार हो।
हर बार शाहरुख के बर्थडे पर उनके फैंस, उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर इकट्ठा होते हैं। एक तरफ वो अपने फेवरेट सुपरस्टार का दीदार करते हैं तो दूसरी तरफ उनपर प्यार और शुभकामनाओं की बरसात करते हैं। हालांकि इस साल कोरोना के खतरे को देखते हुए प्लान मेन थोड़ा सा बदलाव किया गया है, मगर इस बदलाव के साथ शाहरुख का बर्थडे सेलेब्रेशन और भी स्पेशल हो जाएगा। शाहरुख के फैन क्लब उनका बर्थडे ऑनलाइन यानि वर्चुअली मनाने वाले हैं।
उनके एक फैन क्लब के मेम्बर ने फिल्मफेयर को बताया, ‘इस साल हमें सबकुछ वर्चुअली करना पड़ेगा मगर हम ये ध्यान रखेंगे की सेलेब्रेशन तब भी ग्रैंड रहे, ये ध्यान रखते हुए कि हमारे लिए लिए ये एक त्योहार है। रविवार आधी रात से फैंस को को लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए मन्नत पर मौजूद होने का मौका मिलेगा।’ बताया गया कि एक लिंक बनाया जाएगा जिसके ज़रिए दुनिया भर में कहीं से भी शाहरुख के फैंस जॉइन कर सकते हैं। चूंकि ये शाहरुख का 55वां बर्थडे है, इस मौके पर उनका फैन क्लब 5555 मास्क और कोविड किट्स बांटेगा। साथ ही 5555 जरूरतमंदों को खाना भी खिलाएगा।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें