शाहरुख खान को मेलबोर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में एक्सीलेंस अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित !

    शाहरुख खान को मेलबोर्न में किया जाएगा सम्मानित !

    शाहरुख खान को मेलबोर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में एक्सीलेंस अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित !

    हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख़ खान को मेलबोर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस फिल्म फेस्टिवल के 10वें एडिशन में 8 अगस्त को शाहरुख़ को ये सम्मान दिया जाएगा।

    ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया की पहली महिला गवर्नर, लिंडा देसू, शाहरुख़ को इस अवार्ड से सम्मानित करेंगी। और ये फंक्शन ऑस्ट्रेलिया के पलाई थिएटर में होगा। 

    शाहरुख़ इस फिल्म फेस्टिवल के चीफ गेस्ट भी होंगे जहाँ इस बार की थीम बहादुरी रखी गई है। फेस्टिवल की थीम को देखते हुए, सिनेमा में और पॉपुलर कल्चर में शाहरुख़ के बड़े योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।

    इस सम्मान के बारे में शाहरुख़ ने कहा, ‘इस के लिए मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इंडस्ट्री के मेरे साथी, जो भारत के अलग-अलग हिस्सों से मेलबोर्न में सिनेमा को सेलिब्रेट करने पहुँच रहे हैं, उनके साथ स्टेज और पोडियम शेयर करना एक शानदार अनुभव होगा।’

    फेस्टिवल के डायरेक्टर मीतू भौमिक लंगे ने कहा, ‘हम जब भी हिंदी सिनेमा के पायनियर कलाकारों की बात करते हैं तो शाहरुख़ का योगदान उसमें सबसे ऊपर आता है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को ग्लोबल फिनोमिना के तौर पर स्थापित किया है और दुनिया भर के लाखों लोगों के दिल में इसके लिए जगह बनाई है।’