टाइगर 3: सलमान और कैटरीना की फिल्म के लिए मुंबई में ही बनाया जाएगा तुर्की का कस्बा!

    टाइगर 3: मुंबई में ही बनाया जाएगा तुर्की का कस्बा!

    टाइगर 3: सलमान और कैटरीना की फिल्म के लिए मुंबई में ही बनाया जाएगा तुर्की का कस्बा!

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अगर तुर्की नहीं जा सकते तो क्या, उनके लिए तुर्की ही यहाँ लाया जाएगा! नहीं समझे? समझाते हैं... सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी धमाकेदार फिल्म फ्रेंचाईजी ‘टाइगर’ की तीसरी फिल्म, जिसे फिलहाल ‘टाइगर 3’ कहा जा रहा है, का शूट इस्तांबुल में शुरू करने वाले हैं। लेकिन वहाँ बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हेऊ इस प्लान पर ब्रेक लगाना पड़ गया। मगर फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने इस पंगे का एक ज़बरदस्त इलाज खोज लिया है। और वो ये है कि उन्होने अपनी प्रोडक्शन डिज़ाइन टीम को कह दिया है कि मुंबई में ही एक तुर्की टाउन बनाया जाए, जहां सलमान और कैटरीना इस फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से शूट कर सकें।

    टाइगर 3: सलमान और कैटरीना की फिल्म के लिए मुंबई में ही बनाया जाएगा तुर्की का कस्बा!

    मिड डे की रिपोर्ट में एक सूत्र ने बताया, ‘एसआरपीएफ़ ग्राउंड, गोरेगांव में तुर्की कस्बे के आर्किटेक्चर वाला, एक शानदार सेट तैयार किया जा रहा है। फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा को कुछ बेहद तगड़े एक्शन सीन्स चाहिए, जिसमें आर्टिलरी टँक और ग्रेनेड वगैरह सब हों, जिनके सामने टाइगर बने सलमान और कैटरीना का किरदार ज़ोया हुमैमी विलेन्स से लड़ते नज़र आएँगे। अप्रैल के पहले हफ्ते में ये सेट शूट के लिए तैयार मिलेगा’। इस बीच फिल्म की टीम ने यश राज स्टुडियो में फिल्म का शूट शुरू कर दिया है।

    रिपोर्ट्स में बताया गया कि इसका मतलब ये नहीं है कि फिल्म विदेश में नहीं शूट होगी, इसकी कहानी को 7 अलग-अलग देशों में शूट करने का इरादा है और टीम जून में दुबई और इस्तांबुल भी जाएगी। लेकिन उस समय कोरोना को देखते हुए इस्तांबुल के अंदरूनी इलाकों में शो0ओट कर पाना संभव नहीं होगा।