इन 5 वजहों से हम डॉन 3 में शाहरुख़ की जगह रणवीर सिंह को नहीं देखना चाहते !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
हम चाहे कितनी भी तारीफ़ कर लें, लेकिन पिछले एक साल में रणवीर सिंह ने जिस तरह की कामयाबी पाई है। उसकी तारीफ़ कम ही रहेगी। पद्मावत, सिम्बा और गली बॉय तो छोड़ ही दीजिए, उनकी आने वाली फ़िल्में 83 और तख़्त पहले से ही बॉक्स-ऑफिस पर हिट नज़र आ रही हैं।
अब ये सारी बातें अपनी जगह हैं, मगर रणवीर को ‘डॉन 3’ में शाहरुख़ खान की जगह देखने के लिए कम बहुत ज्यादा एक्साइटेड नहीं हैं। क्यों ? इसका जवाब हम आपको देते हैं:
शाहरुख़ खान का सिग्नेचर रोल
शाहरुख़ के सबसे बड़े क्रिटिक्स को भी उनका डॉन का किरदार बेहद पसंद है। इस रोल में शाहरुख़ का नेगेटिव शेड उनकी बाज़ीगर और डर जैसी फिल्मों की याद दिलाता है। इन किरदारों ने ही शाहरुख़ को वो बनाया जो वो आज हैं। शाहरुख़ को रोमांस के बादशाह के रूप में तो सभी पसंद करते हैं, मगर ये एक रोल है जिसमें शाहरुख़ की डार्क साइड बहुत ज़बरदस्त लगती है।
इस किरदार की विरासत
याद है जब शाहरुख़ के डॉन बनने की खबर आई थी, तो हमारे पापाओं ने कैसा रिएक्शन दिया था ? क्योंकि उनके लिए दिमाग से डॉन के रोल में अमिताभ बच्चन की इमेज निकाल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था। लेकिन शाहरुख़ ने इस किरदार किए साथ पूरा न्याय किया। और हमसे पिछली जेनरेशन के लिए जिस तरह डॉन का मतलब अमिताभ बच्चन था, हमारे लिए डॉन का मतलब शाहरुख़ खान हो गया है।
डॉन की उम्र से रणवीर की उम्र काफी कम है
फरहान अख्तर वो डायरेक्टर हैं जो डॉन फिल्म सीरीज के लिए सीक्वेंस का बेसिक कॉन्सेप्ट समझते हैं। डॉन से लेकर डॉन 2 तक फिल्म की कहानी काफी आगे निकल चुकी है। और डॉन 3 की कहानी में डॉन की उम्र और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। इस उम्र का किरदार रणवीर से बेहतर शाहरुख़ के साथ अच्छा लगेगा।
ये शायद लास्ट डॉन हो
डॉन सीरीज की सबसे ख़ास बात है, किरदारों के साथ नयी और एडवेंचरस चीज़ें करवाना। थोड़ा बहुत इधर-उधर हो सकता है, मगर कुल मिलाकर इस सीरीज का सूत्र यही है। और इस तरह डॉन 3 शायद इस सीरीज की लास्ट फिल्म भी हो सकती है। इसलिए आखिरी फिल्म में किसी और एक्टर को देखना ऑडियंस के लिए भी मजेदार नहीं होगा।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें