छइयां छइयां गाने की शूटिंग के दौरान खून से लतपत हो गई थी मलाइका, इतने साल बाद हुआ खुलासा !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
मलाइका अरोड़ा उन चुनिंदा कलाकार में शामिल हैं जो अक्सर मीडिया में किसी न किसी वजह से छाई रहती हैं। फिर चाहे उनकी फिटनेस और फैशन सेंस की बात हो या अर्जुन कपूर से अफेयर और शादी को लेकर हो। हाल में मलाइका को डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के मंच पर देखा गया था। वो अपनी बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर की जगह एक एपिसोड को जज करती नज़र आई। इस दौरान मलाइका ने अपने पॉपुलर डांस नंबर छइयां छइयां पर परफॉर्म भी किया उअर इस गाने से जुड़े किस्से भी बताये।

शाहरुख़ खान की फिल्म ‘दिल से’ में छइयां छइयां गाना था जो उस समय का सबसे बड़ा हिट था। इस बारे में मलाइका ने बताया कि वो इंडस्ट्री के लिए नई थी शाहरुख़ और फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम और संतोष सिवन उनके लिए बहुत बड़े लोग थे। लेकिन इस गाने की शूटिंग के दौरान सबने बहुत अपनेपन के साथ उनके साथ व्यवहार किया कि उन्हें अपने घर की याद ही नहीं आई।

आगे मलाइका ने बताया इस गाने की शूटिंग के चलती ट्रेन के ऊपर होनी थी तो डांस करते समय उन्हें कमर से एक रस्सी से बांध दिया गया था। और इस रस्सी से बंधे रहते हुए उन्होंने चलती ट्रेन पर पूरा डांस शूट किया। बाद में शूटिंग के बाद जब उन्होंने वो रस्सी खोली रस्सी की वजह से उनकी कमर कट गई थी और बहुत खून बह रहा था। हालांकि, इसका अच्छा रिजल्ट उन्हें मिला और ये गाना आज भी ब्लॉकबस्टर है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें