बिग बॉस14: देवोलीना की एंट्री के बाद अब विकास गुप्ता घर में भी आये नज़र
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 14 के वीकेंड के वार के बाद गेम और ज्यादा मज़ेदार होने वाला है। सलमान की फटकार के बाद अब घरवाले सुधरते हैं नहीं, ये बाद की बात है। लेकिन आने वाले दिनों में घर में विकास गुप्ता नाम का नया ट्विस्ट जरुर देखने को मिल सकते हैं। हमने आपको जानकारी दी थी कि देवोलीना बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाली हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देवोलीना घर में एंट्री ले चुकी हैं। वहीं उनके साथ विकास गुप्ता भी घर में नज़र आ रहे हैं।
बिग बॉस नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें घर में देवोलीना के साथ विकास गुप्ता भी नज़र आया रहे हैं।

ऐसा कहा गया था कि देवोलीना विकास की जगह घर में गेम खेलती नज़र आयेंगी, बाद में बताया गया कि एक्ट्रेस एजाज को रिप्लेस कर रही हैं। अब ऐसे में देवोलीना और विकास दोनों ही घर में नज़र आ रहे हैं। वैसे हम इस तस्वीर की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। सच कुछ दिनों में बाहर आ ही जायेगा। वैसे अगर विकास दोबारा घर में एंट्री लेने वाले हैं तो ये तीसरी बार होगा ! इससे पहले वो दो बार शो से बाहर जा कर वापस एंट्री ले चुके हैं !
बता दें, ये वीकेंड का वार बेहद खास रहा। इस बार सलमान ने नहीं बल्कि देश की जनता ने कंटेस्टेंट से सवाल किये। सलमान ने कई सदस्य को उनके बुरे व्यवहार के लिए फटकार लगाई। राखी का डांस, अर्शी की परफॉरमेंस सभी ने एन्जॉय की। तो ये वीकेंड का वार मज़ेदार रहा।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें