विराट कोहली के भाई ने शेयर की अनुष्का की बेटी की पहली झलक, कहा 'वेलकम एंजेल'
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पेरेंट्स बन गए हैं। कल यानी 11 जनवरी की दोपहर एक्ट्रेस ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। ये खुशखबरी खुद विराट ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये फैंस के साथ शेयर की थी। अब विराट के बड़े भाई विकास कोहली ने परिवार में शामिल हुई इस छोटी एंजेल की पहली झलक दुनिया के सामने शेयर कर दी है।
विकास ने नन्हीं इस परी के पैरो की एक तस्वीर शेयर की है जिसके साथ लिखा है ‘खुशियां ओवरलोडेड, वेलकम एंजेल’ देखिये-
View this post on Instagram
दोनों के पेरेंट्स बनने के बाद सोशल मीडिया पर कपल को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। क्रिकेट जगत से लेकर फ़िल्मी स्टार्स तक सभी इस कपल को पेरेंट्स बनने की बधाई देने में लगा है।
— Virat Kohli (@imVkohli) January 11, 2021
बता दें, दिसंबर 2017 में विराट और अनुष्का ने इटली जा कर चुपके से शादी रचा ली थी। अब शादी के करीब साढ़े तीन साल बाद पहले बच्चे के जन्म से बेहद खुश हैं। दोनों ने अगस्त महीने में पेरेंट्स बनने की जानकारी अपने फैंस को दी थी। अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अनुष्का फोटोशूट में भी बिजी देखी गई, आईपीएल के दौरान पति का सपोर्ट बन कर उनके साथ मौजूद रही और अब अपनी बेटी के होने की ख़ुशी मना रही हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें