इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका है क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का नाम!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम अभी तक बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज़ के साथ जुड़ चुका है। हार्दिक अपने खेल के अलावा किसी ना किसी एक्ट्रेस के साथ अपने नाम के जुड़ने को लेकर सुर्ख़ियों का हिस्सा बने रहते हैं। ये कहानी तब शुरू हुई जब साल 2018 की शुरुआत में सभी ने हार्दिक को उनके भाई की शादी में बिग बॉस 7 की प्रतियोगी रही एक्ट्रेस एली अवराम के साथ देखा। खबर थी कि हार्दिक ने अपनी कोलकाता की मॉडल गर्लफ्रेंड लीशा शर्मा को छोड़ एली के साथ रिश्ते जोड़े थे। लीशा मॉडलिंग की दुनिया का जाना-माना नाम हैं और हार्दिक और वे एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

खैर एली की बात करें तो उन्होंने कई मौकों पर हार्दिक के साथ देखा गया। जहां वे हार्दिक को मैच के लिए रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर ड्राप करने आयीं थीं तो वहीं इन दोनों को साथ में एड की शूटिंग और तो और लेट नाईट डिनर पर जाते हुए भी देखा गया। इसके अलावा साल 2018 में हुए टी20 लीग के ओपनिंग मैच में हार्दिक को चीयर करते देखा गया। एली से पूछे जाने पर न उन्होंने हार्दिक और अपने रिश्ते को कुबूला और ना ही कभी अपने रिश्ते को नकारा। उन्होंने कहा, 'लोगों को सोचने दो, मैं क्यों कोई बात साफ़ करूँ?'

इसके बाद इसी साल अप्रैल के महीने में हार्दिक को फिल्म 'हेट स्टोरी 4' की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ एक पार्टी में समय बिताते देखा गया। सूत्रों का कहना था कि उर्वशी और हार्दिक को एक-दूसरे के साथ फ़्लर्ट करते देखा गया है। जल्द ही उर्वशी की हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी, जिसकी वजह से इन दोनों के लिंक-अप की ख़बरें आने लगीं।

इसके अलावा हाल ही में खबर थी कि हार्दिक ने एली को छोड़ दिया है और अब वे एक नई आने वाली एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। और अब ताज़ा खबर ये है कि हार्दिक का नाम ईशा गुप्ता के साथ जोड़ा जा रहा है। डीएनए की खबर के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, 'हार्दिक और ईशा एक पार्टी में मिले थे और वहीं से इनके बीच सबकुछ शुरू हुआ। ये दोनों बात कर रहे थे, फिर दोनों ने एक-दूसरे के नंबर लिए और इससे पहले की कोई और कुछ सोचता ये दोनों साथ हो गए। हालाँकि हार्दिक और ईशा अपने रिश्ते को छुपाकर रख रहे हैं। ये दोनों अपने लंच और डिनर के प्लान को चुप-चाप बनाने हैं, जिससे कि ये दोनों पब्लिक की नज़र में ना आयन। ये दोनों फ़िलहाल एक दूसरे को जानने में लगे हुए हैं।'

ख़ास बात ये है कि हार्दिक हमेशा से ही बॉलीवुड और मीडिया फेवरेट रहे हैं। जहां एक समय पर इंडिया और पाकिस्तान के मैच के बाद सुष्मिता सेन ने उन्हें आई लव यू कहा था। वहीं एली से पहले हार्दिक का नाम एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ भी जोड़ा गया था। परिणीति ने 2017 में एक ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा था, ' परफेक्ट ट्रिप मेरे सबसे बेहतरीन पार्टनर के साथ। हवाओं में प्यार घुल रहा है!!!' इस पोस्ट के जवाब में हार्दिक ने लिखा था, 'परिणीति क्या मैं सोच सकता हूँ? मुझे लगता है कि ये दूसरा बॉलीवुड और क्रिकेट का लिंक है। वैसे फोटो अच्छा है।'


ट्विटर पर हुई इनकी इस बातचीत के बाद हार्दिक का नाम परिणीति के साथ भी जोड़ा गया और परिणीति को आगे आकर सफाई देनी पड़ी कि वे आखिर किस पार्टनर के बारे में बात कर रही थीं और उनका हार्दिक से कोई रिश्ता नहीं है।
For all those who are curious about the on going rumours. Here's the real story behind my new partner 😋😉 pic.twitter.com/QzmK5K4wI4
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) September 2, 2017
अब आखिर हार्दिक का रिश्ते किसके साथ है और किसके नहीं ये दोनों वो ही जानते हैं। क्योंकि बाकि दुनिया का तो इन सबके चक्कर में सिर चकरा गया है। आपको क्या लगता है?
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें