टाइगर श्रॉफ को सालों से इम्प्रेस करने की कोशिश कर रही हैं दिशा पाटनी, जानिए कैसे !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के क्यूट कपल माने जाते हैं। इन दोनों को कई मौकों पर साथ स्पॉट भी किया जाता है और इन दोनों के रिश्ते में होने की अफवाह लम्बे समय से उड़ रही है। लोगों दिशा और टाइगर की जोड़ी को बेहद पसंद है। हालांकि इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। लेकिन दोनों अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करने से कभी नहीं कतराते हैं। कई बार दिशा और टाइगर को यह कहते हुए सुना गया है कि उन दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता है और ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि दिशा के साथ इतने समय से दोस्ती के बाद भी टाइगर उनसे इम्प्रेस नहीं है? हाल ही में बॉलीवुड न्यूज पोर्टल बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान जब दिशा से ट्विटर पर उनके एक फैन द्वारा पूछा गया सवाल किया गया तो उन्होंने टाइगर के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी। ट्विटर यूजर ने पूछा था, 'आप दोनों अपने रिश्ते को कुबूल क्यों नहीं करते हैं? एक कपल की तरह लोग आप दोनों को बहुत प्यार करते हैं।'

इसपर दिशा ने कहा, 'मैं बहुत लम्बे समय से कोशिश कर रही हूँ, कई साल हो गये हैं और मैं टाइगर को इंप्रेस करने की कोशिश कर रही हूँ। अब मैंने फिल्म भारत की है, जिसमें मैं कई स्टंट्स कर रही हूं और मुझे लगता है कि शायद वो इंप्रेस हो जाएं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हां, हम खाने साथ जाते हैं, लेकिन इसका ये मतबल नहीं है कि वो इंप्रेस हो चुके हैं। जैसे क्रश इंप्रेस होते हैं वैसे नहीं हुए। आपको अगली बार उनसे जरूर बात करनी चाहिए। वो शर्मिले हैं और मैं भी शर्मिली हूं, इसलिए कोई बात बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहा है।'
बता दें कि आजकल दिशा पाटनी अपनी फिल्म भारत को प्रमोट करने में लगी हुई हैं। इस फिल्म में वे सलमान खान के साथ काम कर रही हैं। भारत में सलमान और दिशा के अलावा कॉमेडियन/एक्टर सुनील ग्रोवर, कैटरीना कैफ, तब्बू, जैकी श्रॉफ और नोरा फतेही हैं। ये फिल्म 5 जून को रिलीज़ होगी।
बता दें, दिशा जल्द ही सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होगी. इन दिनों दिशा फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें