करण जौहर के साथ रोमांटिक रिश्ते को लेकर चर्चा में रह चुके हैं ये सेलेब्स !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
जहां करण जौहर ने कभी खुलकर अपनी सेक्सुअलिटी के बारे में कुछ नहीं कहा, वहीँ दूसरी तरफ उन्होंने बहुत सारे इवेंट्स पर इसे लेकर कई हिंट दिए। हालांकि, उनके कई कैंडिड कन्फेशन के बाद भी, उनकी लव लाइफ एक रहस्य ही रही।
अब जब करण जुड़वा बच्चों यश और रूही के पापा बन चुके हैं, तब उन्होने खुलासा किया कि उनकी ज़िन्दगी का सबसे ग्रेट रोमांस एकतरफा था और इसी की कहानी से प्रेरित होकर उन्होंने फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ बनाई थी। लेकिन इसका मतलब ये हरगिज़ नहीं कि उनका नाम और सेलेब्स के साथ न जोड़ा गया हो।
आइए आपको बताते हैं ऐसे सेलेब्स के बारे में जिनका नाम करण जौहर के साथ जोड़ा गया:
शाहरुख़ खान

जहां एक तरफ इन दोनों को हमेशा सगे भाइयों की तरह माना गया, वहीँ बहुत बार माना गया कि इनकी बॉन्डिंग असल में रोमांस है। यहां तक कि शाहरुख़ खान ने भी करण के शो पर इस बारे में जोक किया था।
सिद्धार्थ मल्होत्रा

एक अफवाह थी कि करण जौहर ने आलिया और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप की अफवाह इसलिए उड़ाई क्योंकि वो सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते को छुपाकर रख सकें।
मनीष मल्होत्रा

मनीष और करण बहुत लम्बे समय से एक दूसरे को जानते हैं और करण की लगभग हर फिल्म में इन दोनों ने साथ काम किया है। इन दोनों के लिंक-अप की अफवाह बहुत लम्बे समय से चलती रही है। लेकिन हाल ही में इन दोनों ने साफ़ किया कि ये दोनों न सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त हैं, बल्कि एक दूसरे के लिए भाई की तरह हैं।
एकता कपूर

साल 2000 के आसपास करण और एकता को लेकर बहुत तेज़ी से अफवाहों का बाज़ार गर्म हुआ। अफवाह इतनी मज़बूत थी कि कहा गया, ये दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि, ये तो बिल्कुल ही नहीं हुआ और आज ये दोनों सिंगल पेरेंट्स हैं।
प्रबल गुरुंग

हाल ही में इंटरनेशनल डिज़ाइनर प्रबल गुरुंग का नाम करण के साथ जोड़ा गया। इन दोनों की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन दिखीं और लोगों ने अफवाह उड़ाना शुरू कर दिया। हालांकि प्रबल गुरुंग ने करण के साथ अपनी फोटो के कैप्शन को लेकर सारी ग़लतफ़हमी दूर कर दी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें