बड़ी खबर: कोरोनावायरस से बॉलीवुड को 800 करोड़ का नुकसान, 19 से 31 मार्च तक सारी शूटिंग ठप्प!

    बड़ी खबर: कोरोनावायरस से बॉलीवुड को 800 करोड़ का नुकसान

    बड़ी खबर: कोरोनावायरस से बॉलीवुड को 800 करोड़ का नुकसान, 19 से 31 मार्च तक सारी शूटिंग ठप्प!

    बॉलीवुड की टॉप खबरों पर आज भी कोरोनावायरस का साया छाया रहा। जहां इस महामारी के चलते सिनेमा हॉल पहले ही बंद हो चुके हैं और फिल्मों की रिलीज़ डेट टाल दी गई है। वहीं आज ये खबर भी आ गई कि कोरोनावायरस के खतरे के चलते कई दिनों के लिए फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है। इसके साथ ही बॉलीवुड बिजनेस के पंडितों का कहना है कोरोनावायरस के चलते बॉलीवुड को 800 करोड़ का नुकसान होने वाला है। लेकिन इस बीच एक नई फिल्म भी अनाउंस हुई जिसमें पहली बार रणदीप हुडा और इलियाना डी’क्रूज एक साथ काम करने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं आज की टॉप बॉलीवुड खबरें:

    1. 19 से 31 मार्च तक फिल्मों की शूटिंग बंद

    वहीं प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अब कुछ दिन के लिए फिल्मों के शूट पूरी तरह रोक देने की घोषणा की है। गिल्ड के चीफ एग्ज़ेक्यूटिव करण मक्कर अपने ऑफ़िशियल स्टेटमेंट मे लिखा, ‘प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के लिए हमारे कलीग्स की हेल्थ और सेफ़्टी सबसे ज़रूरी है। 19 से 31 मार्च 2020 तक शूटिंग बंद करने का इंडस्ट्री का फैसला इस समय की मांग है और हम पूरी तरह इसका समर्थन करते हैं। आने वाले दिनों में, Covid-19 के खतरे को देखते हुए, हम प्रोडक्शन पोस्टपोन करने के तौर-तरीकों पर डिस्कस करेंगे। हम हालात पर नज़र रखते रहेंगे और उस हिसाब से आगे के फैसले लेंगे।’ पढ़िए पूरी खबर...

    2. ‘अनफेयर एंड लवली’ में रणवीर हुडा के साथ इलियाना डी’क्रूज

    इलियाना डिक्रुज़ अब ‘अनफेयर एंड लवली’ में फिल्म में नज़र आयेंगी। बलविंदर सिंह जानुजा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में इलियाना लवली का किरदार निभाती नज़र आयेंगी। टाइटल से ही समझ आ गया होगा कि फिल्म में स्किन कलर को लेकर हो रहे भेदभाव पर आधारित है। फिल्म हरियाणा बेस्ड होगी !फिल्म में इलियाना के साथ रणदीप हुड्डा भी लीड रोल में नज़र आयेंगे। पढ़िए पूरी खबर...

    3. कोरोनावायरस से फिल्म इंडस्ट्री को 800 करोड़ की चपत

    बॉलीवुड को कोरोनावायरस की वजह से 800 करोड़ तक का नुकसान होने वाला है। जी हाँ 800 करोड़! मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट में पूरी डिटेल से जानकारी देते हुए बताया गया कि रविवार को पूरे भारत में आधे से ज़्यादा सिनेमा हॉल्स और फिल्मों की सबसे बड़ी मार्केट्स जैसे मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, बिहार और पंजाब पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं। इसकी वजह से 6 मार्च को रिलीज़ हुई टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 3’ और पिछले शुक्रवार आई इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ की कमाई पर बहुत बड़ा असर पड़ा है। पढ़िए पूरी खबर...

    4. अपनी बायोपिक में सिद्धान्त चतुर्वेदी को देखना चाहते हैं क्रिकेटर युवराज सिंह

    बड़ी खबर: कोरोनावायरस से बॉलीवुड को 800 करोड़ का नुकसान, 19 से 31 मार्च तक सारी शूटिंग ठप्प!

    डीएनए के एक इंटरव्यू में युवराज सिंह से पूछा गया कि उनकी बायोपिक में किस एक्टर को लिया जाना चाहिए? इसपर युवराज ने कहा, ‘शायद मैं ही ये किरदार प्ले करूँ- ये बड़ा डेस्पिरेट होगा... (हंसते हुए) है ना? देखिए, ये तय करना डायरेक्टर का काम है। अगर ये एक बॉलीवुड फिल्म होती है, तो सिद्धान्त चतुर्वेदी- वो लड़का जिसने गली बॉय (2019) में एम सी शेर का रोल किया था- अच्छा ऑप्शन है। मैं उसे फिल्म में देखना पसंद करूंगा।’ पढ़िए पूरी खबर...