'वॉर': ऋतिक और टाइगर की फिल्म से धमाकेदार एक्शन के अलावा, ये उम्मीदें भी कर सकते हैं आप!

    ऋतिक और टाइगर की 'वॉर' पूरी कर पाएगी ये उम्मीदें?

    'वॉर': ऋतिक और टाइगर की फिल्म से धमाकेदार एक्शन के अलावा, ये उम्मीदें भी कर सकते हैं आप!

    ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को स्क्रीन पर एक साथ, या कहें कि एक दूसरे पर ताबड़तोड़ एक्शन करते देखना, सोचने में ही कितना ज़बरदस्त आईडिया है। और ये आईडिया हकीकत में बदल चुका है। ऋतिक और टाइगर के साथ वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘वॉर’ 2 अक्टूबर को रिलीज़ के लिए तैयार है। ‘वॉर’ का ट्रेलर देखने भर से ही कितने बॉलीवुड फैन्स के मुंह खुले के खुले रह गए थे। बॉलीवुड के इन 2 एक्शन मास्टर्स को एक साथ एक्शन करते देखना बहुत डायनामिक है। ‘वॉर’ में और क्या होगा खास और इस फिल्म से क्या हैं हमारी उम्मीदें, आइए आपको बताते हैं:

    1. ताबड़तोड़ एक्शन

    'वॉर': ऋतिक और टाइगर की फिल्म से धमाकेदार एक्शन के अलावा, ये उम्मीदें भी कर सकते हैं आप!

    ‘वॉर’ के ट्रेलर से ही एक चीज़ जो एकदम साफ़ है, वो ये कि फिल्म में एक्शन दबाकर होगा। हॉलीवुड के एक्शन कोआर्डिनेटर पॉल जेनिंग्स, जिन्होंने बैटमैन फिल्म ‘द डार्क नाईट’, द रॉक के साथ ‘सैन एंड्रियाज़’ और मशहूर सीरीज ‘गेम ऑफ़ थ्रोन्स’ पर काम किया है, ‘वॉर’ के एक्शन सीक्वेंस उन्होंने कोरियोग्राफ किए हैं। पॉल का दावा है कि इस फिल्म का एक्शन एक्शन के लिए माने जानी वाली फिल्मों ‘फ़ास्ट एंड फ्युरियस’ और ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के लेवल के हैं।

    2. एक इन्टेंस कहानी

    'वॉर': ऋतिक और टाइगर की फिल्म से धमाकेदार एक्शन के अलावा, ये उम्मीदें भी कर सकते हैं आप!

    फिल्म के ट्रेलर से ये कहानी समझ आ रही है कि ऋतिक और टाइगर दोनों ही ‘वॉर’ में भारत की सुरक्षा एजेंसी के स्पेशल एजेंट बने हैं। कहानी में ये भी दिखाया गया है कि टाइगर को ऋतिक ने ही ट्रेनिंग दी है और वो अब खुद ही बागी हो गए हैं। उन्होंने आर्मी का कुछ बड़ा सीक्रेट चुरा लिया है और अब बागी हो गए हैं। उनके चेले रहे टाइगर ही उन्हें पकड़ने निकले हैं। यानी कहानी फुल इन्टेंस है!

    3. ऋतिक वर्सेज़ टाइगर

    'वॉर': ऋतिक और टाइगर की फिल्म से धमाकेदार एक्शन के अलावा, ये उम्मीदें भी कर सकते हैं आप!

    ‘वॉर’ देखने का सबसे बड़ा कारण यही है कि ऋतिक और टाइगर आमने सामने होंगे। बॉलीवुड में ऋतिक को सबसे सफाई से स्टंट और एक्शन करने वाला एक्टर माना जाता है। और ये बात उन्होंने ‘धूम 2’, ‘बैंग बैंग’, ‘कृष सीरीज’ में भरपूर साबित भी की है। ऋतिक के सालों बाद आए टाइगर ने पहली ही फिल्म से दिखा दिया था कि ऋतिक से भी सफाई से अगर कोई स्टंट कर सकता है, तो वो हैं। उनकी ‘बागी’ और ‘बागी 2’ एक्शन के मामले में ज़बरदस्त फ़िल्में थीं। अब आखिरकार ये दोनों आमने सामने होंगे, तो कौन किस पर भारी पड़ेगा, ये देखना बहुत मजेदार होगा।

    4. बेहतरीन गाने

    'वॉर': ऋतिक और टाइगर की फिल्म से धमाकेदार एक्शन के अलावा, ये उम्मीदें भी कर सकते हैं आप!

    ‘वॉर’ के ट्रेलर के अलावा जिस और चीज़ ने लोगों को खूब एक्साइट किया है वो है फिल्म के गाने। फिल्म के 2 गाने ‘घुंघरू’ और ‘जय जय शिवशंकर’ अभी से म्यूजिक चार्ट्स में ऊपर चल रहे हैं। ‘वॉर’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपनी सभी फिल्मों में म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी विशाल-शेखर के साथ काम किया है और उनकी फिल्मों ‘सलाम नमस्ते’, ‘अनजाना अनजानी’, ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘बैंग बैंग’ के गाने आज भी लोगों की म्यूजिक प्लेलिस्ट में हैं। इसलिए पूरी ‘उम्मीद’ है कि वॉर में और भी अच्छे गाने होंगे।

    5. टाइगर और ऋतिक का डांस

    'वॉर': ऋतिक और टाइगर की फिल्म से धमाकेदार एक्शन के अलावा, ये उम्मीदें भी कर सकते हैं आप!

    ऋतिक और टाइगर एक्शन के अलावा जिस एक चीज़ में एक-दूसरे को बहुत टक्कर देते हैं, वो है डांस। ये दोनों ‘वॉर’ में एक्शन में तो टकराएंगे ही, मगर उससे भी ज्यादा दिलचस्प अगर कुछ है तो इन दोनों को साथ में डांस करते देखना।