श्रीदेवी की फिल्म 'जुदाई' के बारे में आपको ये 5 बातें बिल्कुल भी नहीं पता होंगी !

    श्रीदेवी की फिल्म 'जुदाई' के बारे में आपको ये 5 बातें बिल्कुल भी नहीं पता होंगी !

    श्रीदेवी, उर्मिला मातोंडकर और अनिल कपूर की फिल्म ‘जुदाई’ को रिलीज़ हुए दो दशक से ज्यादा हो चुके हैं। इस फिल्म की बॉक्स-ऑफिस पर शुरुआत बहुत खराब रही थी, लेकिन इसके बावजूद धीरे-धीरे फिल्म की कमाई ने रफ़्तार पकड़ ली थी।

    इस फिल्म को भले ही अनिल-श्रीदेवी और उर्मिला की तिकड़ी के लिए जाना जाए, मगर असल में इस फिल्म में और भी बहुत कुछ था जिसकी वजह से ये फिल्म आइकॉनिक है।

    आइए आपको बताते हैं 5 कारण:

    1. ‘जुदाई’ अनिल कपूर के साथ श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी

    अनिल-श्रीदेवी बॉलीवुड की ऑल-टाइम पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं। इन दोनों ने बहुत सारी फिल्मों में साथ काम किया, लेकिन ‘जुदाई’ इनकी आखिरी फिल्म थी।

    2. ‘जुदाई’ पूनम ढिल्लों के साथ श्रीदेवी की आखिरी और उर्मिला के साथ एकमात्र फिल्म थी 

    हिंदी सिनेमा की 2 बेहतरीन एक्ट्रेसेज़ को एक साथ एक फिल्म में देखना बहुत मज़ेदार था। बल्कि श्रीदेवी के साथ जूही चावला और करिश्मा कपूर को फिल्म ऑफर की गयी थी। लेकिन इन दोनों ने मना कर दिया था। श्रीदेवी के साथ पूनम ढिल्लों की ये आखिरी फिल्म थी इन दोनों ने साथ में 5 फिल्मों में काम किया था।

    3. ब्रेक लेने से पहले ये श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी 

    ‘जुदाई’ में काम करने के बाद श्रीदेवी ने बॉलीवुड से एक लंबा ब्रेक ले किया था। उन्होंने 15 साल बाद ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से कमबैक किया था।

    4. श्रीदेवी ने अपनी बेटी का नाम जाह्नवी, ‘जुदाई’ के एक किरदार के नाम पर रखा था

    श्रीदेवी ने फिल्म में ‘काजल’ और उर्मिला ने ‘जाह्नवी’ नाम का किरदार निभाया था। उर्मिला के किरदार के नाम पर श्रीदेवी और बोनी ने अपनी बेटी का नाम ‘जाह्नवी’ रखा था।

    5. बोनी कपूर ने सिर्फ श्रीदेवी के लिए फिल्म के कॉपीराइट्स नहीं बेचे थे 

    ‘जुदाई’ 1994 में आई तेलुगु फिल्म ‘शुभलग्नम’ का हिंदी रीमेक थी। बोनी कपूर ने इस फिल्म के राइट्स सिर्फ इसलिए खरीदे थे कि वो इसमें श्री को कास्ट करना चाहते थे।

    रमेश तौरानी और नितिन मनमोहन ने उन्हें हिंदी फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए अच्छे खासे पैसे ऑफर किए थे मगर बोनी ने मना कर दिया था।