40 साल पहले रिलीज़ हुई 'गोल माल' से 'प्रेरित' हैं ये बॉलीवुड फ़िल्में, श्रीलंका में भी बन चुका है रीमेक !

    40 साल पहले रिलीज़ हुई 'गोल माल' से 'प्रेरित' हैं ये बॉलीवुड फ़िल्में !

    40 साल पहले रिलीज़ हुई 'गोल माल' से 'प्रेरित' हैं ये बॉलीवुड फ़िल्में, श्रीलंका में भी बन चुका है रीमेक !

    आपने सबसे ज़बरदस्त कॉमेडी फिल्म कौन सी देखी है ? आपका जवाब कुछ भी हो, मगर एक बात की गारंटी है... 1979 में आई फिल्म ‘गोल माल’ आप आज भी देखेंगे, तो उतनी ही फ्रेश लगेगी। और हां, यहां बात हो रही है 40 साल पहले रिलीज़ हुई डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘गोल माल’ की, जिसमें हीरो अमोल पालेकर थे। 

    रोहित शेट्टी और अजय देवगन वाली ‘गोलमाल’ की नहीं। बॉलीवुड में ‘गोल माल’ से पहले भी ऐसी डबल रोल वाली फ़िल्में बनी थीं। मगर ‘गोल माल’ की सबसे अनोखी बात थी, डबल रोल का कॉमेडी एंगल।

    ‘गोल माल’ से पहले बॉलीवुड में ‘हम दोनों’ और ‘सीता गीता’ जैसी इकॉनिक फ़िल्में आ चुकी थीं, जिनमें जुड़वा भाई/बहनों की कहानी थी। लेकिन ‘गोल माल’ में एक ही आदमी, खुद अपना जुड़वा भाई होने की एक्टिंग कर रहा था। 

    ऑडियंस के लिए ये बहुत मजेदार बात थी। दर्शकों ने ‘गोल माल’ देखने के लिए टिकट पर खुले दिल से पैसे खर्च किए और ये फिल्म, उस साल की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन गई। इसके अलावा ‘गोल माल’ को उस साल बेस्ट एक्टर, बेस्ट कॉमेडियन और बेस्ट लिरिक्स का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था। लेकिन ‘गोल माल’ की तारीफ़ यहीं पर ख़त्म नहीं होती।

    इस फिल्म ने आने वाले कई सालों तक ढेर सारी फिल्मों की कहानी पर अपना असर छोड़ा। आइए आपको बताते हैं, वो फ़िल्में जो आज से 40 साल पहले रिलीज़ हुई ‘गोल माल’ से प्रेरित हैं, या इसका रीमेक हैं:

    1. कुली नंबर 1 

    गोविंदा की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ को सबसे ज़बरदस्त कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म की कहानी का एक बड़ा महत्वपूर्ण हिस्सा ‘गोल माल’ से प्रेरित था। फिल्म में गोविंदा का किरदार एक मुसीबत में फंसने पर अपना ही जुड़वा भाई होने का नाटक करता है। इस फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन थे।

    2. चोर मचाए शोर 

    2002 में आई फिल्म ‘चोर मचाए शोर’ में भी बॉबी देओल का किरदार भी इसी तरह की हरकत करता है और अपना ही जुड़वा भाई होने का नाटक करता है। मजेदार बात ये है कि इस फिल्म के डायरेक्टर भी डेविड धवन ही थे। इसके अलावा इस फिल्म में बहुत कुछ ‘गोल माल’ से बिल्कुल हुबहू मिलता-जुलता था।

    3. बोल बच्चन 

    डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने 2006 में अजात देवगन को लेकर फिल्म ‘गोलमाल’ बनाई, लेकिन इसके नाम के अलावा कुछ भी ओरिजिनल फिल्म जैसा नहीं था। मगर 2012 में आई रोहित शेट्टी की फिल्म ‘बोल बच्चन’, बहुत हद तक ‘गोल माल’ पर आधारित थी।

    4. साउथ में रीमेक 

    1979 में रिलीज़ हुई ‘गोल माल’ का पहला रीमेक तमिल में बना, जिसका नाम था ‘थिल्लू मुल्लू’। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा ‘गोल माल’ के रीमेक कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी बन चुके हैं।

    5. श्रीलंका में भी बन चुका है 

    रीमेक भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में, सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा, सिंहली, में भी ‘गोल माल’ का रीमेक बन चुका है। सोचिए, कि 40 साल पहले बनी एक कॉमेडी फिल्म कितनी बेहतरीन रही होगी, जो आज भी, और अलग-अलग देशों में भी इसके रीमेक बन रहे हैं।