'2.0' फिल्म में अक्षय कुमार का लुक असल जिंदगी में इस आदमी पर आधारित है !

    '2.0' फिल्म में अक्षय कुमार का लुक असल जिंदगी में इस आदमी पर आधारित है !

    रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘2.0’ वीरवार 29 नवम्बर को रिलीज़ हुई और इस फिल्म के आते ही चारों तरफ तहलका मच गया। रजनीकांत और अक्षय दोनों ही बहुत पॉपुलर कलाकार हैं और इनके फैन्स ने फिल्म देखने के लिए हर थिएटर को भर दिया है। फिल्म देखने के बाद जिस एक बात पर लोगों ने सबसे ज्यादा ध्यान दिया है, वो है फिल्म का मैसेज और अक्षय कुमार का लुक। 

    अक्षय कुमार फिल्म में नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं, लेकिन ख़ास बात ये है कि वास्तव में अक्षय का किरदार एक बहुत नेक मकसद के लिए सारा बवाल कर रहा है। यही वजह है कि लोगों को एक वक़्त बाद विलेन बने अक्षय कुमार से भी सहानुभूति होने लगती है। इस किरदार में अक्षय कुमार का लुक हर तरफ चर्चा का विषय है। उनका ग्राफिक लुक तो हर जगह चर्चा में है ही, फिल्म में भी अक्षय एक वैज्ञानिक ‘पक्षीराजन’ बने हैं, जिसने पक्षियों की पढ़ाई की है। फिल्म में अक्षय का ये लुक लोगों को बहुत हैरान कर रहा है। लेकिन अभी तक किसी को नहीं पता कि अक्षय का ये लुक कहां से आया है। 

    दरअसल, अक्षय का किरदार मोटे तौर पर असल जिंदगी के एक व्यक्ति सलीम अली से काफी मिलता जुलता है। सलीम अली ‘बर्ड मैन’ के नाम से पॉपुलर भी हैं। सलीम अली के पास गोवा में अपनी एक बर्ड सैंक्चुअरी है जहां वो दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों को बचाने में लगे हुए हैं। 2.0 में अक्षय कुमार का ‘पक्षीराजन’ वाला लुक, और उनके किरदार की बारीकियां सलीम अली से बहुत ज्यादा मिलती हैं। यकीन करने के लिए आप ये तस्वीर देखें: