जब अक्षय कुमार ने दोस्त की असल जिंदगी की कहानी पर फिल्म 'नमस्ते लन्दन' बना डाली !

    जब अक्षय कुमार ने दोस्त की असल जिंदगी की कहानी पर फिल्म 'नमस्ते लन्दन' बना डाली !

    अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ को आज 12 साल पूरे हो गए हैं। ये साल 2007 में रिलीज़ हुई बड़ी फिल्मों में शामिल थी। जिसे ऑडियंस की तरफ से खूब सराहा गया था। इस फिल्म की एक और खास बात ये थी कि यही वो फिल्म थी जिससे अक्षय और कैटरीना की जोड़ी ने धमाका मचाना शुरू किया था। इस फिल्म के बाद फिल्म ‘सिंह इज किंग’ वेलकम, दे दनादन, हमको दीवाना कर जैसी फिल्मों में भी नज़र आये। लेकिन ‘नमस्ते लंदन’ हमेशा से खास और सबसे ऊपर है।

    फिल्म की कहानी

    जब अक्षय कुमार ने दोस्त की असल जिंदगी की कहानी पर फिल्म 'नमस्ते लन्दन' बना डाली !

    इस फिल्म से जुड़ी कई खासियत है। पहली ये कि फिल्म की कहानी काल्पनिक नहीं बल्कि असली थी। ये कहानी अक्षय के किसी खास दोस्त की थी। जिससे सुनने के बाद अक्षय ने इस पर फिल्म को बनाने के बारे में सोचा। इस अलग मुद्दे पर फिल्म बनाने का नतीजा था फिल्म का सुपरहिट होना।

    कैटरीना की आवाज

    जब अक्षय कुमार ने दोस्त की असल जिंदगी की कहानी पर फिल्म 'नमस्ते लन्दन' बना डाली !

    ये बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म बूम बूम से डेब्यू करने के बाद फिल्मों में उनकी असली आवाज थी ही नहीं। उनकी आवाज को डब किया गया था। लेकिन नमस्ते लन्दन बूम बूम के बाद वो दूसरी फिल्म थी जिसमें कैटरीना की आवाज को डब नहीं किया गया था। उन्होंने खुद अपनी आवाज में सारे डायलॉग्स बोले थे। इसके लिए कैट ने अपनी हिंदी पर खूब मेहनत की।

    कैटरीना की स्कर्ट को लेकर हो सकता था बवाल

    जब अक्षय कुमार ने दोस्त की असल जिंदगी की कहानी पर फिल्म 'नमस्ते लन्दन' बना डाली !

    फिल्म में एक सीन था जहाँ कैटरीना शोर्ट स्कर्ट पहन कर मस्जिद में होती हैं। लेकिन रिलीज़ से पहले सीन को हटा दिया गया। मेकर्स को डर था कि अगर ये सीन फिल्म में दिखा दिया गया तो साम्प्रदायिक दंगे होना तय है। जिससे फिल्म को बहुत नुक्सान होता।

    उपेन पटेल

    जब अक्षय कुमार ने दोस्त की असल जिंदगी की कहानी पर फिल्म 'नमस्ते लन्दन' बना डाली !

    फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नज़र आये उपेन पटेल ने अहम् किरदार निभाया था। लेकिन आपने ध्यान दिया कि उनकी आवाज को डब किया गया था। जी हाँ, फिल्म में उपेन की आवाज कोई वौइस् आर्टिस्ट बने थे। इसके अलावा, उपेन ने अक्षय पर अपने सीन काटने का आरोप भी लगाया था।

    लेकिन ये फिल्म अक्षय और उनके फैन्स के लिए हमेशा से खास फिल्म रहेगी।