अमिताभ बच्चन के साथ पहला सीन शूट करते ही इमरान हाशमी के साथ हुआ ये अनोखा संयोग !

    अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ हुआ ये अनोखा संयोग !

    अमिताभ बच्चन के साथ पहला सीन शूट करते ही इमरान हाशमी के साथ हुआ ये अनोखा संयोग !

    इमरान हाशमी इन दिनों बहुत खुश हैं, और हों भी क्यों न ! उन्हें बॉलीवुड के शहंशाह, अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला है। इमरान हाशमी, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘चेहरे’ में काम कर रहे हैं।

    अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जिनके साथ हर कोई काम करना चाहता है, 2003 से बॉलीवुड फ़िल्में कर रहे इमरान को ये मौका अब मिला है।

    ‘चेहरे’ एक थ्रिल्लर-सस्पेंस फिल्म है और इसे रूमी जाफरी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग 10 मई से शुरू हो चुकी है और शुक्रवार को इमरान हाशमी ने अमिताभ बच्चन के साथ पहला सीन शूट किया।

    लेकिन इमरान और अमिताभ के इस पहले सीन के साथ एक ऐसा संयोग जुड़ गया, जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता। इमरान ने खुद ट्विटर पर इस संयोग के बारे में बताया। 

    इमरान ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एक संयोग: कल मिस्टर बच्चन के साथ मेरा पहला सीन था और हमारी बातचीत के बीच में मुझे ये एहसास हुआ कि कल ही फिल्म ‘ज़ंजीर’ को 46 साल हो गए हैं, जिसमें मेरी दादी ने उनकी (अमिताभ की) मां का छोटा सा किरदार निभाया था।’

    दरअसल, बहुत कम ही लोग ये बात जानते हैं कि इमरान की दादी भी बॉलीवुड में लीड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। 

    उनका असली नाम मेहरबाना मोहम्मद अली था, मगर उन्हें उनके स्क्रीन नाम- पूर्णिमा, से ही जाना जाता था। पूर्णिमा ने 1940-50 के दौर में कि फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई थी। भारत-पाकिस्तान बंटवारे में उनके पति पाकिस्तान चले गए थे, मगर उन्होंने भारत में रहना चुना।

    जवानी में बेहद खूबसूरत रहीं पूर्णिमा ने अपने दौर की कई फिल्मों में लीड रोल निभाए और उम्र बढ़ने के साथ उन्होंने फिल्मों में उम्रदराज़ किरदार निभाने शुरू कर दिए। 

    इसी तरह उनके हाथ लगी फिल्म ‘ज़ंजीर’। ज़ंजीर में अमिताभ बच्चन को लीड रोल में लिया गया था और उनकी मां का किरदार मिला पूर्णिमा को, मगर उनका कोई भी सीन अमिताभ के साथ नहीं था।

    जिन्होंने ‘ज़ंजीर’ देखी हो, उन्हें याद होगा कि अमिताभ के किरदार विजय के मां-बाप को उसकी आँखों के सामने बचपन में गोली मार दी गई थी। 

    ये केवल एक संयोग है कि ज़ंजीर के 46 साल पूरे होने के दिन ही, पूर्णिमा के पोते, इमरान ने अमिताभ बच्चन के साथ अपना पहला सीन शूट किया।