वरुण-आलिया ही नहीं, टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा और गुलशन ग्रोवर के बेटा भी ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से होने वाले थे लॉन्च

    ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से होने वाले थे लॉन्च 2 और स्टारकिड्स होने वाले थे लॉन्च

    वरुण-आलिया ही नहीं,  टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा और गुलशन ग्रोवर के बेटा भी ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से होने वाले थे लॉन्च

    करण जौहर की पहली बिना शाहरुख़ खान की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ को रिलीज़ हुए आज 9 साल पूरे गए। इस फिल्म से करण ने इंडस्ट्री को 3 ऐसे यंग कलाकार दिए जो इन 9 सालों में बॉलीवुड का बहुत बड़ा हिस्सा हैं। जहां आज आलिया के बिना ‘हाईवे’, ‘राज़ी’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों को सोच पाना भी नामुमकिन है। वहीं, वरुण धवन की ‘बदलापुर’ और ‘अक्टूबर’ जैसी सधी हुई एक्टिंग और ‘जुड़वा 2’ जैसी कॉमेडी दर्शकों को धमाकेदार एंटरटेनमेंट देती है।

    वरुण-आलिया ही नहीं, टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा और गुलशन ग्रोवर के बेटा भी ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से होने वाले थे लॉन्च

    ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से निकली तिकड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा वो नाम थे, जिनका कोई बॉलीवुड इतिहास नहीं था। हाल ही में ‘शेरशाह’ के लिए उन्होंने जमकर तारीफ़ बटोरी है। करण पर बाद में ये इलज़ाम भी लगते रहे कि उन्होंने वरुण धवन और आलिया भट्ट को लॉन्च कर के नेपोटिज्म को बढ़ावा दिया है।

    लेकिन ये जानकर आपको हैरानी होगी कि सिर्फ वरुण धवन और आलिया भट्ट ही वो स्टार-किड नहीं हैं जिन्हें 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से लॉन्च करने का मन करण ने बनाया था। बल्कि 2 और मशहूर बॉलीवुड एक्टर्स के बच्चों को भी करण इस फिल्म से इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाले थे। आइए आपको बताते हैं इनके बारे में:

    संजय ग्रोवर यानी जूनियर बैडमैन

    वरुण-आलिया ही नहीं, टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा और गुलशन ग्रोवर के बेटा भी ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से होने वाले थे लॉन्च

    बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक विलेन्स में से एक गुलशन ग्रोवर के बेटे संजय श्रॉफ को भी करण जौहर ने ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से लॉन्च करने का मन बनाया था। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वो तब फिल्मों में आने के ले तैयार नहीं थे। और इस वजह से संजय ने फिल्म करने से मना कर दिया था। संजय अभी तक किसी फिल्म में नज़र नहीं आए हैं लेकिन बीच-बीच में उनके डेब्यू को लेकर ख़बरें आती रहती हैं।

    जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ

    करण का बस चलता तो सिर्फ जैकी दादा के बेटे टाइगर ही नहीं, बल्कि टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ भी आज इंडस्ट्री का हिस्सा होतीं। कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स का दावा है कि करण ने कृष्णा की मां, आयशा श्रॉफ से कहा था कि वो अपनी बेटी को भी ऑडिशन के लिए भेजें। लेकिन कृष्णा भी तब फिल्मों के लिए तैयार नहीं थीं। और उन्होंने फिल्म का हिस्सा होने से इनकार कर दिया था। हालांकि, कृष्णा ने आजतक फिल्मों में आने का इरादा नहीं किया है।