सैफ अली खान: वो अकेला सीनियर एक्टर जिसने एक्सपरिमेंट कर के अपनी पूरी इमेज बदल दी !

    सैफ अली खान: वो अकेला सीनियर एक्टर जिसने एक्सपरिमेंट कर के अपनी पूरी इमेज बदल दी !

    साल 2018 में आई फिल्मों को देखते हुए एक बात जो साफ़ समझी जा सकती है, वो ये कि बॉलीवुड बदल रहा है। फिल्मों की सूरत, उनकी कहानियां और एक्टर्स बदल रहे हैं। इस बदलते हुई फिल्म इंडस्ट्री में भी अगर उन लोगों के नाम देखें जाएं जो बिलकुल नहीं बदल रहे, वैसे के वैसे ही हैं, तो सबसे ज्यादा नाम मिलते हैं बॉलीवुड के सीनियर एक्टर्स के। ऐसे एक्टर्स जो 90s के दौर में बॉलीवुड में आए थे, लेकिन आज तक वो कमोबेश वैसे ही रोल्स में नज़र आते हैं, जैसी उन्होंने शुरुआत की थी।

    सैफ अली खान: वो अकेला सीनियर एक्टर जिसने एक्सपरिमेंट कर के अपनी पूरी इमेज बदल दी !

    लेकिन इन सीनियर एक्टर्स में अगर किसी एक ने खुद को एक्सपेरिमेंट्स के लिए खुद को खुला रखा है, तो वो है सैफ़ अली खान। बॉलीवुड में एक चॉकलेटी लवर बॉय बन कर आए सैफ को ये बात बहुत जल्दी समझ आई कि अगर लम्बी रेस का घोड़ा बनना है, अपने किरदारों के साथ खूब खेलना पड़ेगा।

    आइए आपको बताते हैं सैफ की वो फ़िल्में जो उनकी इस एक्सपरिमेंटल सोच का सबूत हैं-

    ओमकारा

    सैफ अली खान: वो अकेला सीनियर एक्टर जिसने एक्सपरिमेंट कर के अपनी पूरी इमेज बदल दी !

    विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओमकारा’ को बहुत सारे कारणों से याद किया जाता है, लेकिन उसमें से एक महत्वपूर्ण कारण सैफ अली खान भी हैं। क्लीन शेव, भोली शकल और पैदायशी नवाबियत वाले सैफ के साथ बॉलीवुड कुछ नया नहीं कर पा रहा था। वाही साफ़ सुथरे और शहरी टाइप के रोल ! लेकिन विशाल की इस फिल्म में सैफ तम्बाखू चबा रहे थे, गालियां बक रहे थे और अपनी नवाबी चल छोड़ कर लंगड़ा भी रहे थे। सैफ को ‘लंगड़ा त्यागी’ के किरदार में देखकर लोग हैरान थे। किसी को यकीन नहीं हुआ कि बॉलीवुड का सबसे हैण्डसम, कूल और नवाब आदमी इस रोल को इतने अच्छे से निभा सकता है। इस रोल से सैफ को एक्सपरिमेंट करने का जो कॉन्फिडेंस मिला, वो उन्होंने अगली फिल्मों में बहुत इस्तेमाल किया।

    आरक्षण

    सैफ अली खान: वो अकेला सीनियर एक्टर जिसने एक्सपरिमेंट कर के अपनी पूरी इमेज बदल दी !

    एक दलित टीचर के रोल में सैफ अली खान को देखना बहुत ज्यादा हैरानी भरा था। और वो भी एक ऐसा किरदार जिसकी हिंदी बहुत अच्छी हो। इस किरदार को सैफ भी अपना सबसे मुश्किल किरदार मानते हैं। अमिताभ बच्चन और प्रकाश झा जैसे दिग्गजों के साथ फिल्म में अपनी एक पहचान छोड़ जाना एक्बहुत बड़ी बात है। और सैफ ने ये बहुत अच्छे से किया।

    गो गोवा गॉन और लव आजकल

    सैफ अली खान: वो अकेला सीनियर एक्टर जिसने एक्सपरिमेंट कर के अपनी पूरी इमेज बदल दी !

    सैफ लवर बॉय तो थे मगर, बिलकुल फ़िल्मी वाले। लेकिन ‘लव आजकल’ में वो उस तरह के लवर बने जैसे हम सब होते हैं। प्यार में बेहद कन्फ्यूज़। वहीँ दूसरी तरफ उन्होंने ‘गो गोवा गॉन’ में एक ऐसा किरदार निभाया जिसे बॉलीवुड का कोई बड़ा एक्टर निभाने को राज़ी नहीं होता। लेकिन सैफ ने ये रिस्क लिया और रशियन दिखने वाले दिल्ली वाले का ये किरदार आइकॉनिक बन गया।

    इस साल

    सैफ अली खान: वो अकेला सीनियर एक्टर जिसने एक्सपरिमेंट कर के अपनी पूरी इमेज बदल दी !

    ये साल यानी 2018 सैफ को हमेशा याद रहेगा। इस साल उन्होंने नेटफ्लिक्स के पहले इंडियन शो ‘सेक्रेड गेम्स’ में सरताज सिंह का किरदार निभाया। किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि ये शो इतना भयंकर पॉपुलर हो जाएगा कि इसका एक-एक किरदार आइकॉनिक हो जाएगा। इससे पहले सैफ ने साल की शुरुआत फिल्म ‘कालाकांडी’ से की थी। ये फिल्म तो फ्लॉप हुई मगर सैफ के किरदार को क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया।

    आने वाली फ़िल्में

    सैफ अली खान: वो अकेला सीनियर एक्टर जिसने एक्सपरिमेंट कर के अपनी पूरी इमेज बदल दी !

    सैफ की फिल्म ‘बाज़ार’ 25 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में सैफ एक बिज़नेसमैन का रोल प्ले कर रहे हैं। और फिल्म के ट्रेलर में उनका रोल सभी को बहुत मजेदार लग रहा है। दूसरी तरफ अजय देवगन की पीरियड फिल्म ‘ताना जी’ में एक भयंकर विलेन का कैरेक्टर निभाएंगे। सैफ की आने वाली फिल्मों में ‘हंटर’ एक मजेदार फिल्म है इस फिल्म में सैफ एक साधू का किरदार निभा रहे हैं जो बदला लेने के लिए डाकू बन जाता है। इस फिल्म से सैफ का पहला लुक सामने आ चुका है और इसे देखकर ही इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है।