शाहरुख़ खान की इस सुपरहिट फिल्म से डेब्यू करने वाली थीं उनकी बेटी सुहाना खान और अनन्या पांडे !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान और ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ की एक्ट्रेस अनन्या पांडे, फिल्म ‘माय नेम इज खान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे। जी हाँ, ये खुलासा खुद अनन्या पांडे ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में किया। अनन्या ने बताया कि उन्होंने और सुहाना ने बैकग्राउंड एक्टर्स की तरह चलना सीखा था, लेकिन आखिरकार वो इस फिल्म में अपनी जगह नहीं बना पाए थे।

ई टाइम्स को अनन्या ने बताया, ‘मुझे असल में वो वक़्त याद है जब मैं सुहाना के साथ अमेरिका में ‘माय नेम इज़ खान’ के सेट्स पर गई थी और शाहरुख़ सर इसकी शूटिंग कर रहे थे। वो लोग किसी सीन की शूटिंग कर रहे थे और करण (जौहर) को किसी सीन में ऐसे ही चलने के लिए कुछ लोगों की ज़रूरत थी, तो उन्होंने हमसे कहा। हम कुछ 12 साल के आसपास के थे और बहुत एक्साइटेड हो गए। उन्होंने कुछ 7-8 टेक लिए और हर बार हम दोनों वाक करते हुए ओवरएक्टिंग करते। जब हमने ये फिल्म देखी तो हम अपने सीन का इंतज़ार कर रहे थे, मगर तब हमें एहसास हुआ कि हमारा सीन तो काट दिया गया है। हम बहुत अपसेट थे, मगर सेट्स से ये मेरी एक अच्छी याद है।’
आपको बता दें कि अनन्या पांडे, एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं और उन्होंने टाइगर श्रॉफ के अपोजिट फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। सुहाना खान की बात करें तो, काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि सुहाना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें