दीपिका और रणवीर के बेंगलुरु रिसेप्शन के बारे में खाने से लेकर मेहमानों तक, जानिए सबकुछ यहां !

    दीपिका और रणवीर के बेंगलुरु रिसेप्शन के बारे में खाने से लेकर मेहमानों तक, जानिए सबकुछ यहां !

    बॉलीवुड के स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज बेंगलुरु में अपनी शादी का पहला रिसेप्शन देने जा रहे हैं। दीपिका-रणवीर की शादी ने लगभग पिछले एक हफ्ते से इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है, और इस शादी को यकीनन इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी कहा जा सकता है। अब शादी के बाद ये कपल रिसेप्शन देने जा रहा है और दो शादियों की तरह ही इनके रिसेप्शन भी दो होंगे।

    21 नवम्बर, बुधवार को पहला रिसेप्शन बेंगलुरु में दिया जाएगा और दूसरा रिसेप्शन मुंबई में 28 नवम्बर को होगा। दीपिका रणवीर की शादी की ही तरह इनका रिसेप्शन भी चर्चा में है, आइए आपको बताते हैं इस रिसेप्शन के बारे में सबकुछ:

    वेन्यू 

    दीपिका की मम्मी उज्ज्वला पादुकोण ने इस ज़बरदस्त रिसेप्शन की सारी तैयारी खुद अपनी देखरेख में करवाई है। दीपिका और उनकी मम्मी ने मिल के रिसेप्शन के वेन्यू के लिए बेंगलुरु के ‘लीला पैलेस’ को फाइनल किया है और यकीन कीजिए ये पूरे शहर में, बड़े मौकों के लिए सबसे शानदार वेन्यू में से एक है।

    खाना

    दीपिका का परिवार बेंगलुरु रिसेप्शन को लेकर सबकुछ बहुत ध्यान से और चुनकर तय किया है। वो ऐसा चाहते थे कि रिसेप्शन में सबसे असली और पारंपरिक साउथ इंडियन खाना ही रखवाया जाए। और रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों ने खुद दो से तीन बार खाना चखने के बाद मेन्यु फाइनल किया है।

    मेहमानों की लिस्ट 

    अगर आपको लगता है कि इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के बहुत बड़े सितारे मौजूद होंगे, तो आपको ये जानकर निराशा होगी कि ऐसा कुछ भी नहीं है। इस रिसेप्शन में अधिकतर दीपिका के परिवार के वो लोग होंगे, जो इटली में शादी होने की वजह से वहां नहीं पहुँच पाए थे। कुछ स्पोर्ट्स से जुड़े लोग भी इस रिसेप्शन का हिस्सा हो सकते हैं क्योंकि दीपिका के पापा प्रकाश पादुकोण और दीपिका की बहन अनीशा पादुकोण प्रोफेशनल स्पोर्ट्स प्लेयर हैं।

    दीपिका और रणवीर की ड्रेस 

    खैर इस डिपार्टमेंट में बहुत कुछ अंदाजा लगाने जैसा है नहीं। अपनी शादी की ड्रेसेज़ से नए ट्रेंड स्टार्ट करने वाले दीपिका और रणवीर, रिसेप्शन पर भी डिज़ाइनर सब्यसाची के ड्रेस ही पहनेंगे। आपको बता दें कि इनकी शादी की ड्रेसेज़ भी सब्यसाची ने ही डिजाईन की थीं।