100 Hours 100 Stars: जावेद अख्तर ने बताया फरहान के भविष्य पर था शक, ज़ोया पर था भरोसा!

    100 Hours 100 Stars: जावेद अख्तर ने बताया फरहान के भविष्य पर था शक

    100 Hours 100 Stars: जावेद अख्तर ने बताया फरहान के भविष्य पर था शक, ज़ोया पर था भरोसा!

    जावेद अख्तर ने ‘100 घंटे 100 स्टार्स’ (100 Hours 100 Stars) इनिशिएटिव में बात करते हुए, अपने दोनों बच्चों, फरहान और ज़ोया के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे ज़ोया की कामयाबी को लेकर उन्हें कभी कोई शक नहीं था, मगर फरहान क्या करेंगे, इस बारे में सोचकर वो काफी परेशान थे। कोरोना क्राइसिस के दौर में प्रधानमंत्री मोदी के बनाए गए पीएम केयर्स फण्ड में डोनेशन बढ़ाने के लिए फीवर एफ़ एम, रेडियो नशा और रेडियो वन ने ‘100 Hours 100 Stars’ नाम का एक नया इनिशिएटिव शुरू किया है।

    इस इनिशिएटिव में कई बॉलीवुड सेलेब्स जनता वर्चुअली जनता से बात करेंगे। फरहान और जोया के बार में बात करते हुए जावेद साहब ने कहा, ‘मुझे उनपर बहुत गर्व है। मुझे इस बात की ख़ुशी है कि ये दोनों कामयाब हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा इस बात की ख़ुशी है कि ये कामयाब घटिया काम कर के नहीं हैं, अच्छा काम कर के कामयाब हैं। इन्होंने कामयाबी के लिए अपने एस्थेटिक्स से, अपनी शालीनता से समझौता नहीं किया है। इनकी पिक्चर में आपको घटिया-गंदे डायलॉग, घटिया सीन, चीपनेस और ये सब नहीं मिलेगा। इन्होंने अपना एक स्टैण्डर्ड मेंटेन किया है और इससे वो कामयाब हुए। अभी तो इन्होंने काम शुरू किया है, बहुत काम कर रहे हैं और करेंगे, और इस वक़्त बहुत बिजी हैं दोनों।’ यहां सुनिए जावेद साहब की पूरी बातचीत:

    अपने दोनों बच्चों के बारे में जावेद अख्तर क्या सोचते थे और किसपर उन्हें ज्यादा यकीन था, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘जोया जो थी बहुत तेज़ तर्रार थी। तो मुझे जोया पर ऐसा लगता था कि ये तो कुछ कर के ही मानेगी, फरहान पर बहुत डर लगता था मुझे। कि यार ये लड़का तो झगड़ता भी नहीं है मुझसे, मेरी बात को काटता नहीं है, सीधा-सादा है, चुप बैठा रहता है। ये कुछ कर पाएगा? जोया जो है हमला करती थी मुझपे। तो मुझे उसमें दम लगता था। जब वो 6-7 साल की थी, तो मेरे दोस्त इसको रानी जेठमलानी कहते थे, ये हर बात पर बहस करती थी और रीज़न देती थी। काफी ठीक रीजनिंग करती थी। तो हम सोचते थे कि बड़ी ब्राइट है। कभी कभी कुछ लोग मुझे बताते थे कि आपका बेटा डांस बहुत अच्छा करता है, मैं सोचता था मैंने तो कभी देखा नहीं। कुछ लोग कहते थे, आपका बेटा क्या-क्या नखरे करता है, बहुत फनी है, मिमिक्री करता है। मुझे इसकी (फरहान) फ़िक्र रही, मुझे ऐसा लगता था कि कुछ नहीं करेगा ये। 18-19 साल की उम्र तक मैं बहुत निराश था कि इसका होगा क्या, वो (ज़ोया) तो निकल जाएगी। इसने कुछ 19-20 साल की उम्र में गियर बदला। फिर इसने सरप्राइज किया और मैं इस सरप्राइज से बहुत खुश हूं। और फिर ये कुछ और हो गया।’