100 Hours 100 Stars: कमल हासन ने कहा दूसरे विश्व युद्ध से भी बड़ी चुनौती है कोरोना वायरस!

    कमल हासन ने कोरोना को बताया दूसरे विश्व युद्ध से बड़ी चुनौती

    100 Hours 100 Stars: कमल हासन ने कहा दूसरे विश्व युद्ध से भी बड़ी चुनौती है कोरोना वायरस!

    कमल हासन ने, 100 घंटे 100 स्टार्स (100 Hours 100 Stars) इनिशिएटिव में, फीवर डिजिटल से बात करते हुए बताया कि कोरोनावायरस यानी कोविड-19 महामारी, दूसरे विश्व युद्ध से भी बड़ा चैलेन्ज है। कमल ने ये भी बताया कि वो इस लॉकडाउन में पूरे पॉजिटिव बने हुए हैं और पेशेंस से काम ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ये एक ऐसी चीज़ है जो मुझे मेरे पेरेंट्स और परिवार ने सिखाई है। ऐसा सिर्फ़ कोविड-19 के वक़्त ही नहीं है, बल्कि हमेशा रहता है। मुझे मेरे हिस्से का काफी नुक्सान मिल चुका है... मतलब फ्रैक्चर, चोटें, हॉस्पिटल में भर्ती, और मैं हमेशा वापसी कर लेता हूं। मैं दोबारा से अपने पैर पर खड़ा हो जाता हूं।’

    कमल ने बताया कि कैसे कोविड-19 आने वाली जेनरेशन के लिए एक बड़ा सबक भी साबित होगा। उन्होंने इस महामारी को दूसरे विश्व युद्ध से भी बड़ा बताते हुए कहा, ‘मैं दूसरे विश्व युद्ध को एक रेफरेंस पॉइंट की तरह देखता हूं क्योंकि हमारी जेनरेशन के सबसे करीब की बड़ी घटना वही थी। प्लेग की वजह से यूरोप बदल गया... प्लेग हमेशा से था, लेकिन जब वो आया, उसने पूरा यूरोप तबाह कर दिया। अचानक से यूरोप और बाकी कई जगहों को ये ज्ञान मिल गया कि नागरिक कर्तव्य भी कुछ होते हैं और आप सेल्फिश नहीं हो सकते।’

    कमल ने कहा कि कोविड-19 ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है और लोगों को अपने आसपास की छोटी-छोटी खूबसूरत डिटेल पर फोकस करना सिखाया है। आपको बता दें कि 100 Hours 100 Stars इनिशिएटिव से जुटाई गई राशि को प्रधानमंत्री मोदी के पीएम केयर्स फण्ड में डोनेट किया जाएगा।