'सुपर 30' में ऋतिक के स्टूडेंट्स बनने के लिए 15 हज़ार कलाकारों ने दिया ऑडिशन !

    'सुपर 30' में ऋतिक के स्टूडेंट्स बनने के लिए 15 हज़ार कलाकारों ने दिया ऑडिशन !

    बायोपिक के दौर में अब हर तीसरी फिल्म किसी रियल लाइफ हीरो पर आधारित है। ऐसी ही एक फिल्म है 'सुपर 30'। जिसके बारे में हम आपको पहले भी बता चुके हैं। इस फिल्म ऋतिक रोशन एक शिक्षक की भूमिका में नज़र आयेंगे। वहीं उनके छात्रों की भूमिका निभाने के लिए तलाश जारी है और अब तक 15,000 से अधिक ऑडिशन लिए जा चुके हैं।

    'सुपर 30' में ऋतिक के स्टूडेंट्स बनने के लिए 15 हज़ार कलाकारों ने दिया ऑडिशन !

    खबरों की माने तो कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा उन कलाकारों की तलाश में हैं, जो फिल्म में ऋतिक के छात्रों की भूमिका निभा सकें। फिल्म में छात्र इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की तैयारी करते हुए दिखाए जायेंगे। 15,000 ऑडिशन लेने के बाद 78 कलाकारों की तलाश की गई है। बताया गया है कि इन 78 कलाकारों की उम्र 15 से 17 साल तक की है। इन कलाकारों को देश की अलग-अलग जगह बिहार, वाराणसी, भोपाल, मुंबई और दिल्ली से चुना गया है।

    'सुपर 30' में ऋतिक के स्टूडेंट्स बनने के लिए 15 हज़ार कलाकारों ने दिया ऑडिशन !

    आपको बता दें, ये फिल्म कंगना रानौत की सुपरहिट फिल्म 'क्वीन' डायरेक्ट कर चुके विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म अगले साल नवम्बर में रिलीज़ होगी।