रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' का ट्रेलर उतना भी मज़ेदार नहीं है !

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' का ट्रेलर उतना भी मज़ेदार नहीं है !

    रजनीकांत और अक्षय कुमार हुई फिल्म ‘2।0’ लम्बे समय से अटली हुई थी। कभी फिल्म की रिलीज़ डेट बदलती रही तो कभी फिल्म को लेकर काम अधुरा था। लेकिन अब इतने इंतजार के बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ये ट्रेलर बाकी फिल्मों से बेहद अलग क्योंकि ये कोई ड्रामेटिक या रोमांटिक कहानी नहीं बल्कि साइंस और टेक्नोलॉजी पर आधारित है।

    ट्रेलर की शुरुआत में ही मोबाइल फोन्स उड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। जहाँ चील बने अक्षय कुमार तबाही मचाते नज़र आ रहे हैं। ये अक्षय का शायद पहला ऐसा किरदार होगा जिसे देख कर आपको डर लग सकता है। इसके अलावा चिट्टी बने रजनीकांत की एंट्री होती है नए वर्जन के साथ। रोबोट बने रजनीकांत के किरदार में कुछ नया नज़र नहीं आया। यहाँ एमी जैक्सन भी अहम् किरदार निभा रही हैं ! हालाँकि ट्रेलर में देख कर लग रहा है उनका रोल ज्यादा बड़ा नहीं है !

    आम जनता को ये ट्रेलर समझने के लिए शायद ये दोबारा देखना होगा। टेक्नोलॉजी का सही और अच्छा इस्तेमाल है। हवा में उड़ते और लड़ते किरदार मनोरंजक हैं। लेकिन उसके बाद भी हमें वो इमोशनल टच ट्रेलर में कहीं नज़र नहीं आया, जिससे ऑडियंस अपने आप को जोड़ सके।

    हालाँकि वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का अच्छा इस्तेमाल है। एडिटिंग पर बेहद ही बारीकी से काम किया गया है। जो ऑडियंस को पसंद आएगा। वैसे फिल्म के वीएफएक्स सुपरवाइजर श्रीनिवास मोहन हैं, जिन्होंने राजामौली के साथ बाहुबली में भी काम किया है।

    फिल्म को तैयार होने में 2 साल के करीब वक़्त लगा है। फिल्म को एस शंकर ने डायरेक्टर किया है। साथ ही इस फिल्म से कई अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार भी जुड़े हैं ! जो फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। कई बार रिलीज़ डेट बदलने के बाद आखिरकार फिल्म 29 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है।

    देखिये ये ट्रेलर-