रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' से दर्शकों को हैं ये 5 बड़ी उमीदें, क्या खरी उतर पाएगी फिल्म?

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' से दर्शकों को हैं ये 5 बड़ी उमीदें, क्या खरी उतर पाएगी फिल्म?

    रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर साइंस-फिक्शन फिल्म ‘2.0’, 29 नवम्बर यानी इस वीरवार को रिलीज़ होने वाली है। ‘2.0’, 2010 में आई फिल्म ‘रोबोट’ (एन्थीरण) का सीक्वल है। इस फिल्म में रजनीकांत ने साइंटिस्ट वसीगरन और रोबोट चिट्टी का किरदार निभाया था। ये फिल्म रोबोट्स पर बनी भारत की पहली फिल्म मानी जाती है और इसे दुनिया भर में बहुत सराहा गया था। यही वजह है कि 8 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल ‘2.0’ को देखने के लिए लोग बहुत उत्साहित हैं। आइए आपको बताते हैं वो 5 चीज़ें जिनकी उम्मीद दर्शक रजनीकांत और अक्षय कुमार की ‘2.0’ से कर रहे हैं:

    1. चिट्टी की दमदार वापसी

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' से दर्शकों को हैं ये 5 बड़ी उमीदें, क्या खरी उतर पाएगी फिल्म?

    रजनीकांत का रोबोट ‘चिट्टी’, इंडियन सिनेमा का पहला रोबोट था। इस रोबोट में ऐसी-ऐसी शक्तियां थीं जो दर्शकों ने पहली बार स्क्रीन पर देखीं। लेकिन ‘रोबोट’ को आए 8 साल हो चुके हैं। इस बीच हॉलीवुड भी इंडिया में बहुत सारी साइंस-फिक्शन फ़िल्में लेकर आ चुका है जो काफी पॉपुलर हुई हैं। इसलिए इस बार चिट्टी से कुछ नयी और बेहतरीन शक्तियों और नए कारनामों की उम्मीद की जा रही है।

    2. बेहतरीन स्पेशल इफ़ेक्ट और वी एफ एक्स (VFX)

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' से दर्शकों को हैं ये 5 बड़ी उमीदें, क्या खरी उतर पाएगी फिल्म?

    ‘2.0’ साइंस-फिक्शन फिल्म है और इस तरह की फिल्मों से जो सबसे बड़ी उम्मीद की जाती है, वो है नए किस्म के स्पेशल इफेक्ट्स की। हॉलीवुड की ‘एवेंजर्स’ सीरीज की फ़िल्में भरत में बहुत पॉपुलर हो चुकी हैं और इसका सीधा मतलब ये है कि जब भी इस तरह की कोई नयी फिल्म आएगी तो दर्शक उससे ‘एवेंजर्स’ जैसे स्पेशल इफ़ेक्ट की उम्मीद करेंगे।

    3. अक्षय कुमार की बेहतरीन नेगेटिव परफॉरमेंस

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' से दर्शकों को हैं ये 5 बड़ी उमीदें, क्या खरी उतर पाएगी फिल्म?

    किसी भी साइंस-फिक्शन फिल्म की जान उसका विलेन होता है। अगर विलेन, सुपरविलेन नहीं है, तो उसके सामने खड़ा हीरो भी कमज़ोर ही लगेगा। अक्षय कुमार ने बहुत ज्यादा नेगेटिव रोल नहीं किए हैं, लेकिन जब भी वो नेगेटिव रोल करते हैं तो लोग फिल्म को बहुत पसंद करते हैं। अपने लुक से भयानक लग रहा अक्षय का विलेन अगर दमदार नहीं निकला तो दर्शक निराश लौटेंगे।

    4. रजनीकांत का मैजिक

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' से दर्शकों को हैं ये 5 बड़ी उमीदें, क्या खरी उतर पाएगी फिल्म?

    रजनीकांत को सुपरस्टार भी नहीं, मेगास्टार कहा जाता है। उनके किरदार भी उन्हीं को ध्यान में रखकर लिखे जाते हैं। लेकिन उनकी पिछली फिल्म ‘काला करिकालन’ दर्शकों को इम्प्रेस करने में बहुत कामयाब नहीं रही थी। इसका सीधा असर ये है कि इस बार लोगों को फिर से रजनीकांत से ज़बरदस्त परफॉरमेंस की उम्मीद रहेगी। और चूंकि रजनी फिल्म में डबल रोल में हैं, तो नैचुरली उनसे बहुत ज्यादा उमीदें की जाएंगी।

    5. चिट्टी की लव स्टोरी

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' से दर्शकों को हैं ये 5 बड़ी उमीदें, क्या खरी उतर पाएगी फिल्म?

    ‘रोबोट’ फिल्म में जिस चीज़ ने लोगों को सबसे ज्यादा बांध के रखा था, वो है चिट्टी रोबोट की लव स्टोरी। चिट्टी को अपने निर्माता, वसीगरन की गर्लफ्रेंड से ही प्यार हो जाता है। जिससे नाराज़ होकर वसीगरन चिट्टी को तोड़-ताड़ के फेंक आता है। यहां पर चिट्टी को दर्शकों से खूब सहानुभूति मिली थी। ‘2.0’ में एक्ट्रेस एमी जैक्सन एक रोबोट बनी हैं। यानी दोनों रोबोट्स के बीच में एक रोमांटिक एंगल बन सकता है। और ऑडियंस को ये देखने में बहुत दिलचस्पी रहेगी।