ग़दर के 20 साल: डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कब अनाउंस होगा सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म का सीक्वल!

    ग़दर के 20 साल: डायरेक्टर ने बताया कब अनाउंस होगा फिल्म का सीक्वल!

    ग़दर के 20 साल: डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कब अनाउंस होगा सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म का सीक्वल!

    2001 में जब सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘ग़दर: एक प्रेम कथा’ रिलीज़ हुई, तो लोग टिकट की लाइनों में लड़ जाया करते थे। जहां एक तरफ इस फिल्म के गाने भयंकर पॉपुलर हुए, वहीं फिल्म को कई अवार्ड्स भी मिले। आज ‘ग़दर’ की रिलीज़ को 20 साल पूरे हो चुके हैं और लोग आज भी एक ही सवाल पूछ रहे हैं- इसका सीक्वल कब बनेगा? तो आपकी तसल्ली और ख़ुशी के लिए बता दें कि हाल ही में ये सामने आया कि ‘ग़दर 2’ के लिए प्लॉट सोचा जा चुका है और स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।

    बॉलीवुड लाइफ से इस बाबत एक इंटरव्यू में ‘ग़दर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया, “सिर्फ पूरा भारत ही नहीं, पूरी दुनिया चाहती है कि मैं ग़दर 2 बनाऊं, और मैं भी यही चाहता हूं, हर कोई यही चाहता है। कौन नहीं चाहेगा? लोग तारा सिंह (सनी देओल का किरदार) के साथ 10 फ़िल्में देखना चाहते हैं, वो इतना बड़ा किरदार है। यहां तक कि जिसने इस में जीते का किरदार निभाया था (उत्कर्ष शर्मा) मेरा बेटा, वो भी बड़ा हो गया है”।

    अनिल ने बात करते हुए आगे बताया, “लेकिन पॉइंट ये है कि ग़दर 2 का मतलब है इमोशंस का बॉम्ब, ड्रामा का बॉम्ब, विशालता का बॉम्ब- जिस दिन मेरे हाथ ये बॉम्ब आ गया, मैं इसे फोड़ दूंगा’। अनिल ने आगे कहा कि वो इस फिल्म की अनाउन्समेंट ऐसे ही नहीं कर देंगे, क्योंकि वो ‘ग़दर’ की विरासत ऐसे ही ख़त्म नहीं कर सकते।