21 दिन लॉकडाउन: 'गली बॉय' के मुराद और सफीना से सीखिए सोशल-डिस्टेंस की ज़रूरत!

    मुराद और सफीना ने बताई सोशल-डिस्टेंस की ज़रूरत!

    21 दिन लॉकडाउन: 'गली बॉय' के मुराद और सफीना से सीखिए सोशल-डिस्टेंस की ज़रूरत!

    रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ‘गली बॉय’ न सिर्फ़ एक कमाल की बॉलीवुड फिल्म है, बाल्की फिल्म प्रेमियों में इसे एक कल्ट का दर्जा मिल चुका है। और जब कोई फिल्म कल्ट बन जाती है तो उसका एक-एक सीन, एक-एक डायलॉग लोगों की डेली लाइफ का हिस्सा बन जाता है। ‘गली बॉय’ का पहला पोस्टर फिल्म के उस सीन से था जिसमें बस की पिछली सीट पर आलिया और रणवीर यानी मुराद और सफीना, एक ही हैण्डफ्री का एक-एक ईयरफ़ोन लगाए गाने सुन रहे हैं। फिल्म में ये एक आइकॉनिक सीन था। और इस आइकॉनिक सीन को इस्तेमाल कर के फिल्म के मेकर्स कोरोनावायरस के दौर में ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ की ज़रूरत समझा रहे हैं।

    21 दिन लॉकडाउन: 'गली बॉय' के मुराद और सफीना से सीखिए सोशल-डिस्टेंस की ज़रूरत!

    फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ‘गली बॉय’ को प्रोड्यूस किया था। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म से रणवीर और आलिया के इस आइकॉनिक सीन को शेयर करते हुए लिखा, ‘सोशल डिस्टेंसिंग, वरना मर जाएगा तू’। अब आपको ‘गली बॉय’ से आलिया का ‘मर जाएगा तू’ डायलॉग भी याद ही होगा! दरअसल, कोरोनावायरस की महामारी को देखते हुए सबसे बड़ा बचाव एक ही है कि लोग एक दूसरे से दूर रहें और घर से बाहर न निकलें। 24 मार्च को पीएम मोदी ने भी घोषणा की कि 21 दिन के लिए पूरा देश पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। लेकिन फिर भही कई लोग इस बात को नहीं मान रहे हैं और इकठ्ठा हो जा रहे हैं।