वरुण धवन को टैंक में क्वारंटाइन कराना चाहते थे अगली फिल्म '21' के डायरेक्टर श्रीराम राघवन!

    वरुण धवन को टैंक में क्वारंटाइन कराना चाहते थे श्रीराम राघवन!

    वरुण धवन को टैंक में क्वारंटाइन कराना चाहते थे अगली फिल्म '21' के डायरेक्टर श्रीराम राघवन!

    कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन से जो बॉलीवुड फ़िल्में अटकी हैं उनमें वरुण धवन और श्रीराम राघवन की फिल्म ‘21’ भी शामिल है। आयुष्मान के साथ ‘अन्धाधुन’ जैसी ज़बर्दास्त्त फिल्म बना छूके डायरेक्टर श्रीराम की अगली फिल्म ‘21’, भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता अरुण खेतरपाल की कहानी है। फिल्म में अरुण खेतरपाल के रोल में वरुण धवन हैं, जिन्होंने राघवन के साथ ‘बदलापुर’ में काम किया था। लॉकडाउन की वजह से इन दिनों घर में वक़्त गुज़ार रहे राघवन और वरुण धवन से बॉलीवुड एक्सपर्ट राजीव मसंद ने वीडियो चैट पर इंटरव्यू किया। राजीव ने राघवन से 21 को लेकर वरुण की तैयारियों पर सवाल किया। राजीव ने पूछा कि उन्होंने अपने एक्टर को इस रोल की तैयारी के लिए क्या स्पेशल इंस्ट्रक्शन दिए हैं और क्या वरुण क्वारंटाइन में इसके लिए प्रिपेयर कर रहे हैं?

    वरुण धवन को टैंक में क्वारंटाइन कराना चाहते थे अगली फिल्म '21' के डायरेक्टर श्रीराम राघवन!

    इसपर जवाब देते हुए श्रीराम राघवन ने बताया, ‘इस रोल के लिए वरुण को फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से ज्यादा बॉडी लैंग्वेज बदलनी पड़ेगी। और सबसे ज़रूरी चीज़ है टैंक को समझना। हमने अन्धाधुन की तैयारी के लिए आयुष्मान को पियानो दिया था। काश मैं 21 के लिए वरुण को टैंक दे पाता तो कहता उसी में क्वारंटाइन कर लें।’ अपने डायरेक्टर का ये आईडिया सुनकर वरुण हंसने लगे। वरुण की एक और फिल्म ‘कुली नं 1’ भी इस लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हो सकती है, जिसके डायरेक्टर उनके पापा डेविड धवन हैं। ऐसा हो सकता है कि मई में रिलीज़ के लिए बनाई गई इस फिल्म को भी आगे के लिए टालना पड़े। ‘कुली नं 1’ के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा कि ये फिल्म उनके लिए बहुत स्पेशल है और उनके पापा ने अब फिल्म का हाल यूनिवर्स पर छोड़ दिया है।