बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने पॉपुलर स्टार्स के माता-पिता का किरदार निभाने से किया इनकार !

    बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने पॉपुलर स्टार्स के माता-पिता का किरदार निभाने से किया इनकार !

    हर एक्टर का काम होता है कि वो किसी भी तरह के किरदार को फिल्म की डिमांड के हिसाब से बना लेना। और हमारी ये फिल्मों के किरदार वैसा रूप हमें दिखाने में कामयाब भी हुए हैं। ये एक्टर अपने किरदार के हिसाब से वजन घटा बढ़ा लेते हैं। मेकअप का सहारा ले कर एक 10 साल के बच्चे का किरदार भी निभा लेते और 102 साल जे बुज़ुर्ग का भी। यही एक एक्टर की पहचान है। लेकिन कई मामलों में एक्टर ऐसे किरदारों को निभाने से मना भी कर देते हैं।

    बॉलीवुड फिल्मों में हमने देखा है कि आधी उम्र की एक्ट्रेस अपने से दोगुने एक्टर की माँ का रोल प्ले कर रही है। लेकिन आज के एक्टर इस तरह के किरदार करने से परहेज करते हैं। इन्हें हमउम्र या ज़्यादा उम्र के एक्टर की माँ या पिता बनना सही नहीं लगा। इससे इनके बढ़ते करियर और आने वाली फिल्मों पर भी असर पड़ सकता है।

    बॉलीवुड के इन एक्टर्स फिल्मों में माँ-पिता का किरदार निभाने से किया इनकार –



    स्वरा भास्कर

    29 साल की स्वरा को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री और दर्शकों ने बहुत सराहना की है। लेकिन फिल्म ‘नील बट्टे सन्नाटा’ में माँ का किरदार निभाने वाली स्वरा ने कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें शाहरुख़ खान की माँ बनने के लिए अप्रोच किया जायेगा। आपको बता दें। आनंद एल रॉय की फिल्म जिसमें शाहरुख़ के बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं उसमें स्वरा को शाहरुख़ की माँ बनना था। लेकिन स्वरा ने ये रोल ठुकरा दिया। स्वरा और शाहरुख़ की उम्र में 30 साल से ज़्यादा का फर्क है।

    इसे भी पढ़े -बॉलीवुड की इन फिल्मों में एक्टर्स ने निभाया अपने ही माता-पिता का किरदार !

    बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने पॉपुलर स्टार्स के माता-पिता का किरदार निभाने से किया इनकार !

    संजय दत्त

    सलमान खान और संजय दत्त बहुत अच्छे दोस्त कहे जाते हैं। सलमान के लिए संजू एक बड़े भाई की तरह हैं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है। लेकिन उस वक़्त संजय को सदमा ज़रूर लगा होगा जब इन्हें साल 2011 में आई सलमान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में उनका पिता बनने का ऑफर दिया गया था। लेकिन संजय ने ये ऑफर ये कह कर ठुकरा दिया कि अभी उनकी इतनी भी उम्र नहीं हुई है कि वो सलमान के पिता बने। आपको बता दें दोनों की उम्र में ज़्यादा फर्क नहीं है। और संजू को अभी भी लीड रोल वाली फिल्में ऑफर होती हैं।

     इसे भी पढ़े- अपने माता-पिता जैसे बिलकुल नहीं दिखते ये 13 बॉलीवुड स्टार किड्स!

    बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने पॉपुलर स्टार्स के माता-पिता का किरदार निभाने से किया इनकार !

    आमिर खान

    आमिर खान हाल में संजय दत्त की बायोपिक में सुनील दत्त का किरदार ऑफर हुआ था। इस फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त के रोल में हैं। लेकिन आमिर ने संजय दत्त के पिता का रोल निभाने से मना कर दिया। उनके हिसाब से अभी उनकी इतनी उम्र नहीं हुई है कि वो इतने बड़े बच्चे के पिता का रोल निभाए।

    इसे भी पढ़े - बॉलीवुड के ये 12 सितारे अपने माता-पिता से भी ज़्यादा फेमस हैं !

    बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने पॉपुलर स्टार्स के माता-पिता का किरदार निभाने से किया इनकार !

    अनिल कपूर

    अनिल अभी अपनी उम्र से काफी छोटे और यंग दिखते हैं। इस उम्र में भी ये अच्छी फिल्में कर रहे हैं। लेकिन एक वक़्त था जब इन्हें अक्षय कुमार और उसके बाद सुनील शेट्टी के पिता का रोल निभाने के लिए कहा गया था। फिल्म का नाम ‘अग्निकुंड’ था, जिसे फ़िरोज़ खान बना रहे थे। लेकिन ये फिल्म कभी बन नहीं पाई।

    बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने पॉपुलर स्टार्स के माता-पिता का किरदार निभाने से किया इनकार !

    आपको क्या लगता है इनका फैसला सही था !