बॉलीवुड की फिल्मों से भी ज्यादा है इन 5 भारतीय वेब सीरीज का बजट !

    बॉलीवुड की फिल्मों से भी ज्यादा है इन 5 भारतीय वेब सीरीज का बजट !

    इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि डिजिटल शोज़ ने दुनिया और देश में मनोरंजन का चेहरा ही बदल डाला है। जहाँ ज़्यादातर लोग टीवी और फिल्मों को छोड़ वेब सीरीज को देखने लगे हैं वहीं सिनेमा के दीवानों के दिमाग में ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या नेटफ्लिक्स और अमेज़न कभी फिल्म देखने जाने के एक्सपीरियंस की जगह ले पाएंगे और क्या ये बिज़नस लाभदायक है?

    जहाँ इस बात पर बड़े डिस्कशन की ज़रूरत है वहीं लगता है कि अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस को अपनी वेब सीरीज के कंटेंट पर पर पूरा भरोसा है। इसलिए तो चाहे अपनी वेब सीरीज में बड़े स्टार्स को लेना हो या प्रोडक्शन और प्रमोशन में बड़ा खर्चा करना हो, प्रोडक्शन हाउस अपनी वेब सीरीज पर बड़ी कीमत लगाने को तैयार हैं। आइये आपको बताते हैं कुछ बड़े बजट वाली वेब सीरीज के बारे में -

    द एंड

    5 Indian Web Series Which Prove That Big Bucks Are Being Spent On Digital Entertainment Right Now

    अक्षय कुमार अपनी पहली वेब सीरीज के साथ डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। इस वेब सीरीज के मेकर्स बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर को कास्ट करने से नहीं डरे और खबर है कि अक्षय को इस वेब सीरीज के लिए 90 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। अमेज़न प्राइम अपनी इस वेब सीरीज पर काफी पैसे लगाने जा रहा है।

    सेक्रेड गेम्स

    5 Indian Web Series Which Prove That Big Bucks Are Being Spent On Digital Entertainment Right Now

    डिजिटल प्लेटफार्म पर सबसे बड़ी सफलता पाने वाली भारत की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स को ना सिर्फ बढ़िया रिव्यू मिले हैं बल्कि देश और विदेश की जनता भी इसकी फैन हो गयी है। फैंटम द्वारा प्रोड्यूस की गयी इस 8 एपिसोड की वेब सीरीज को 25 से 40 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था, जो कि काफी ज्यादा है।

    इनसाइड एज

    5 Indian Web Series Which Prove That Big Bucks Are Being Spent On Digital Entertainment Right Now

    अमेज़न प्राइम इंडिया की पहली ओरिजिनल वेब सीरीज, जिसमें बॉलीवुड एक्टर्स जैसे विवेक ओबेरॉय और ऋचा चड्ढा ने साथ काम किया था। क्रिकेट के बैकड्राप पर बनी इस सीरीज के एक एपिसोड का बजट 2 करोड़ रुपये था, जिसके ऊपर से प्रमोशन और मार्केटिंग का खर्चा भी आया। कुल-मिलाकर इसके प्रोडक्शन हाउस ने इस सीरीज पर 40-45 करोड़ का खर्च किया था।

    5 Indian Web Series Which Prove That Big Bucks Are Being Spent On Digital Entertainment Right Now

    आर माधवन और अमित साध स्टार वेब सीरीज ब्रीद को जनता से मिक्स रिव्यू मिले थे, लेकिन तब भी शो के प्रमोशन के लिए प्रोडक्शन ने काफी पैसों का खर्चा किया था। इस वेब सीरीज का प्रमोशन सीधे टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के साथ क्लैश कर रहा था, जिसमें आगे बढ़ने के लिए प्रोडक्शन ने 20 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा खर्चा मार्केटिंग और प्रमोशन पर किया था।

    विशेष उल्लेख: मेहरुन्निसा

    5 Indian Web Series Which Prove That Big Bucks Are Being Spent On Digital Entertainment Right Now

    भले ही एकता कपूर ने इस वेब सीरीज को बनाने का आईडिया छोड़ दिया हो लेकिन ALT बालाजी पूरी तरह से मेहरुन्निसा की ज़िन्दगी पर शो बनाने को तैयार था। एकता ने इस वेब सीरीज के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट भी तैयार कर लिया था। हालाँकि बाद में उन्होंने इस प्रोजेक्ट को कुछ कारणों से छोड़ दिया, जिनके बारे में आज भी पता नहीं चल पाया है।