अमिताभ और तापसी की फिल्म 'बदला' की ये 5 बातें इसे एक धाकड़ फिल्म बनाती हैं !

    अमिताभ और तापसी की फिल्म 'बदला' की ये 5 बातें इसे एक धाकड़ फिल्म बनाती हैं !

    अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘बदला’ आज सिनेमा हॉल्स में रिलीज़ हो गयी है। हमने ये फिल्म देखी और एक बात तो ज़रूर कहनी पड़ेगी... ‘बदला’ पिछले कुछ सालों में आई सबसे बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में से एक है।

    डायरेक्टर सुजॉय घोष ने ‘बदला’ की कहानी को इतना टाइट रखा है कि फिल्म में किसी भी वक़्त क्या होने वाला है इसका आप बिल्कुल अंदाजा नहीं लगा पाएंगे।

    आइए आपको बताते हैं वो 5 बातें जो ‘बदला’ को एक शानदार फिल्म बनाते हैं:

    1.  फिल्म में गाने नहीं हैं 

    कोई कहे या ना कहे मगर सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों में जो एक चीज़ सबसे ज्यादा खुन्नस दिलाती है वो है बिना वक़्त आने वाले गाने। बस उसी वक़्त जब आप फिल्म के सस्पेंस में घुसने लगते हैं तभी कोई बेमतलब का गाना आ कर मूड ख़राब कर देता है। ‘बदला’ में ये बिल्कुल भी नहीं है और ये अपने आप में बहुत अच्छी बात है।

    2. कोई टिपिकल रोमांस नहीं

    ‘बदला’ में तापसी के रिलेशनशिप स्टोरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। मगर फिल्म में किसी भी पॉइंट पर टिपिकल रोमांस नहीं है। तापसी की लव स्टोरी भी फिल्म में नहीं दिखाई गयी है। जब फिल्म शुरू होती है तभी ये एक रचा-बसा फैक्ट होता है कि तापसी का एक लवर है, बस।

    3. अमिताभ बच्चन की एक्टिंग स्किल का पूरा इस्तेमाल

    अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में ऑलमोस्ट 50 साल हो चुके हैं। और इतने बड़े समय तक टिके रहने के लिए आदमी को बहुत टैलेंटेड होना पड़ता है, जो कि अमिताभ हैं भी। मगर पिछले कुछ वक़्त में उनके रोल इस तरह के नहीं रहे जो एक एक्टर के तौर पर उन्हें कुछ नया करने के लिए चैलेन्ज करें।

    लेकिन ‘बदला’ में कहानी बहुत अलग है। अमिताभ इस फिल्म में एक बहुत अलग, दिमागी खिलाड़ी की तरह हैं। फिल्म में उनकी प्रेजेंस इतनी दमदार है कि एक बार के लिए आपको लगेगा ये उन्हीं की फिल्म है।

    4. एक नयी तापसी पन्नू 

    तापसी ने अभी तक जितने भी किरदार निभाए हैं वो बेहद मज़बूत थे। लेकिन उनमें एक किस्म की अच्छाई थी जिसकी वजह से लोग उन्हें पसंद करने लगे। ‘बदला’ में तापसी का किरदार नेगेटिव शेड्स लिए हुए है। किरदार उनका इस फिल्म में भी अच्छा खासा मज़बूत है मगर ये ग्रे शेड उन्हें पिछली सारी फिल्मों से अलग और नया बना देता है।

    5. डायरेक्टर सुजॉय घोष की की बेहद दमदार वापसी 

    सुजॉय घोष की जिस फिल्म को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, वो है विद्या बालन स्टारर ‘कहानी’। 2012 में आई ‘कहानी’ एक ऐसी थ्रिलर फिल्म थी जिसे आप कितनी भी बार देख लें, वो पुरानी नहीं होती। लेकिन इसके बाद पिछले 7 सालों में उन्होंने कोई ऐसी फिल्म नहीं दी जो याद की जा सके, विद्या के साथ उनकी फिल्म ‘कहानी 2’ को भी लोगों ने नापसंद किया था।

    लेकिन ‘बदला’ में वो पूरी तरह अपने आपे में हैं और उनका दमदार डायरेक्शन पूरी तरह फिल्म की कहानी पर अपना छाप छोड़ता है। ‘बदला’ की कहानी में कुछ भी ढीला नहीं है और ये फिल्म दर्शकों को बाँध के रख देती है।