रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' देखने के ये 5 कारण बहुत ज़बरदस्त हैं !

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' देखने के ये 5 कारण बहुत ज़बरदस्त हैं !

    रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘2.0’ वीरवार, 29 नवम्बर को सिनेमा हॉल्स में टंग चुकी है। हम ये फिल्म देख चुके हैं, ताकि जल्द से जल्द आपके पास रिव्यू और बाकी सारी जानकारी लेकर आ सकें। ‘2.0’ कई सालों से बन रही है और जब से लोगों को इस फिल्म के बारे में पता चला है, यभी से इसका इंतज़ार बहुत मन लगाकर किया जा रहा था। कुल मिलाकर ‘2.0’ एक एंटरटेनिंग फ्फिल्म है जिसके स्पेशल इफ़ेक्ट आपको सालों-साल याद रहेंगे। आइए आपको बताते हैं 5 ऐसे कारण जिनकी वजह से आपको ‘2.0’ ज़रूर देखनी चाहिए:

    1. मैसेज

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' देखने के ये 5 कारण बहुत ज़बरदस्त हैं !

    इस आर्टिकल के लिखे जाने तक बहुत ज़्यादा लोगों ने ये फिल्म नहीं देखी है। लेकिन यकीन मानिए, जितने ज़्यादा लोग फिल्म देखकर लौटेंगे वो आपको यही बताएंगे कि फिल्म का मैसेज बहुत ज़रूरी है। इंसानों से ज़्यादा मोबाइल फोन के सहारे टिकी इस दुनिया में हम ये भूल चुके हैं कि इस हमारा ये मोबाइल फोन कितना नुक्सान भी फैला रहा है, और बाकी जीवों को कितना परेशान कर रहा है।

    2. स्पेशल इफेक्ट्स

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' देखने के ये 5 कारण बहुत ज़बरदस्त हैं !

    ‘2.0’ के स्पेशल इफेक्ट्स मेरे हिसाब से अभी तक भारतीय फिल्मों में सबसे बेहतरीन हैं। ये स्पेशल इफेक्ट्स आपको सालों-साल याद रहेंगे। हाल ही में आई बहुत सारी फिल्मों की तरह ‘2.0’ का 3-D वर्ज़न एक छलावा नहीं है। बहुत सारे सीन्स में 3-D इफ़ेक्ट बहुत मजेदार लगता है और आप असल में फिल्म के अन्दर उलझे मिलते हैं।

    3. नेगेटिव रोल में अक्षय कुमार

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' देखने के ये 5 कारण बहुत ज़बरदस्त हैं !

    अक्षय कुमार का निभाया विलेन ‘2.0’ की सबसे बेस्ट बात है। अक्षय ने काफी लम्बे समय के बाद एक नेगेटिव किरदार निभाया है। इस किरदार की विचारधारा लोगों को बहुत इम्प्रेस करेगी। और एक वक़्त तो ऐसा होगा कि लोग इस विलेन के भी फैन होने लगेंगे। इस किरदार को जीने में अक्षय कुमार ने कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी है।

    4. रजनीकांत

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' देखने के ये 5 कारण बहुत ज़बरदस्त हैं !

    रजनीकांत अपने आप में एक सुपरपावर हैं। ये इस बात से भी साबित होता है कि 67 साल के रजनीकांत आज भी ‘2.0’ जैसी एक्शन फिल्म कर रहे हैं। आपको फिल्म देखने के बाद एहसास होगा कि इस उम्र में उन्होंने कितना ज़बरदस्त एक्शन कर डाला है। और ये याद रखिए कि VFX वाले करैक्टर निभाने के लिए बहुत तगड़ी एनर्जी चाहिए होती है।

    5. चिट्टी- द रोबोट

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' देखने के ये 5 कारण बहुत ज़बरदस्त हैं !

    2010 में आई फिल्म ‘एन्थिरण’ (रोबोट) में पहली बार जनता ने इस रोबोट को देखा था। और ये तभी पूरे इंडिया का फेवरेट रोबोट हो गया था। अब ‘2।0’ में इसका नया वर्ज़न आया है, पहले से फ़ास्ट और पहले से भी स्मार्ट। आप भी तो चिट्टी को देखना चाहते हैं न...