इन 5 वजहों से हमारा दिल चाहता था कि शाहरुख़ की 'जीरो' बहुत अच्छी चले !

    इन 5 वजहों से हमारा दिल चाहता था कि शाहरुख़ की 'जीरो' बहुत अच्छी चले !

    इन 5 वजहों से हमारा दिल चाहता था कि शाहरुख़ की 'जीरो' बहुत अच्छी चले !

    शाहरुख़ खान की इस साल की एकमात्र फिल्म ‘जीरो’ रिलीज़ हो चुकी है। शाहरुख़ के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के लीड रोल वाली इस फिल्म को न बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली और न क्रिटिक्स ने इस फिल्म को पसंद किया। उलटे, जनता को भी ये फिल्म ख़राब लग रही है और इन्टरनेट पर इसकी ट्रोलिंग शुरू हो चुकी है। हमने भी अपने रिव्यू में ‘जीरो’ को ख़राब फिल्म बताया है। लेकिन अगर सच्चे दिल से कहें, तो ‘जीरो’ की बुरे करना हमें बिल्कुल भी अच्छा नहीं चला। हम दिल से चाहते थे कि शाहरुख़ की ये फिल्म चले, और खूब अच्छी चले। आइए आपको बताते हैं 5 कारण, जिनकी वजह से हम चाहते थे कि शाहरुख़ की ‘जीरो’ चलनी चाहिए:

    1. शाहरुख़ खान के लिए प्यार

    इन 5 वजहों से हमारा दिल चाहता था कि शाहरुख़ की 'जीरो' बहुत अच्छी चले !

    शाहरुख़ की फैन फॉलोइंग बहुत ज़बरदस्त है और उनसे नफरत करने वाले भी बहुत हैं। लेकिन एक बात के लिए शाहरुख़ की तारीफ़ तो हर किसी को करनी चाहिए। शाहरुख़ ने आराम से 20 साल तक अपना सुपरस्टार का दर्जा अच्छे से निभाया है। इन सालों में उन्होंने बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ़िल्में दी हैं। पिछले कुछ सालों में एक सुपरस्टार के तौर पर उनके स्टेटस को काफी नुक्सान पहुंचा है। ‘जीरो’ वो फिल्म है, जिससे उम्मीद की गई थी कि वो शाहरुख़ को फिर से इंडस्ट्री के टॉप पर पहुंचा देगी।

    2. इश्क वाला शाहरुख़

    इन 5 वजहों से हमारा दिल चाहता था कि शाहरुख़ की 'जीरो' बहुत अच्छी चले !

    शाहरुख़ खान अगर किसी एक चीज़ के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं, वो है प्यार। उनकी ऑनस्क्रीन इमेज सबसे आइकॉनिक लवर की रही है। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘मोहब्बतें’ जैसी शाहरुख़ की फिल्मों से जाने कितने ही लोगों ने इश्क करना सीखा है। ‘जीरो’ के ट्रेलर से ये फीलिंग आ रही थी कि शाहरुख़ ब्रांड रोमांस एक बार फिर स्क्रीन पर लौटने वाला है। और शाहरुख़ को स्क्रीन पर इश्क करते देखना एक आंखों के लिए सबसे खूबसूरत एहसास होता है।

    3. 2018 में खान्स के स्टारडम पर चोट

    इन 5 वजहों से हमारा दिल चाहता था कि शाहरुख़ की 'जीरो' बहुत अच्छी चले !

    फिल्म इंडस्ट्री आखिरकार एक बिज़नेस है। बॉलीवुड का दूसरा नाम पैसा है। शाहरुख़, आमिर और सलमान ने मिलकर लगभग 25 साल तक बॉलीवुड बिज़नेस को अपने कन्धों पर उठाया है। बॉलीवुड का बिज़नेस आज जहां पर है, वहां पहुंचाने में तीनों खान्स का बहुत बड़ा योगदान है। 2018 इसलिए भी याद रखा जाएगा कि इस साल खान्स का करिश्मा बॉक्स-ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाया। सलमान की ‘रेस 3’ और आमिर की ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ के बाद शाहरुख़ की ‘जीरो’ से उम्मीद थी कि वो खान्स का नाम बचा लेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ।

    4. कंटेंट और स्टारडम का कॉम्बिनेशन

    इन 5 वजहों से हमारा दिल चाहता था कि शाहरुख़ की 'जीरो' बहुत अच्छी चले !

    बॉलीवुड के लिए पिछले कुछ साल इस मामले में बहुत अच्छे रहे हैं कि बहुत नई-नई और बेहतरीन कहानियां निकल कर आई हैं। लेकिन एक बहुत बड़ी दरार अभी भी बॉलीवुड फिल्मों के बीच में है। या तो बहुत अच्छे कंटेंट वाली कहानियां बनेंगी, या फिर बॉक्स-ऑफिस पर धमाका करने वाली बड़े बजट की फ़िल्में, जिनका कंटेंट बहुत साधारण होगा। ‘जीरो’ एक ऐसी फिल्म थी जो बेहतरीन कंटेंट के साथ, सुपर-स्टारडम का कॉम्बिनेशन पेश कर सकती थी। ऐसा होता तो एक बहुत बेहतरीन और पैसा कमाऊ कॉम्बिनेशन सामने आता।

    5. कैटरीना कैफ की एक्टिंग

    इन 5 वजहों से हमारा दिल चाहता था कि शाहरुख़ की 'जीरो' बहुत अच्छी चले !

    कैटरीना कैफ को बहुत एवरेज किस्म की एक्ट्रेस माना जाता है। माना जाता है कि उनकी एक्टिंग पर भरोसा नहीं जताया जा सकता। लेकिन ‘जीरो’ में उनकी एक्टिंग बहुत शानदार है। उनका ये किरदार, उनकी सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस भी कहा जा सकता है। लेकिन ‘जीरो’ के न चलने से कैटरीना की एक बेहतरीन परफॉरमेंस भी डूब जाएगी।