इन 5 बातों की वजह से बेहद दमदार है अमेज़न-प्राइम का नया शो 'मिर्ज़ापुर' !

    इन 5 बातों की वजह से बेहद दमदार है अमेज़न-प्राइम का नया शो 'मिर्ज़ापुर' !

    टीवी और फिल्मों के बाद एंटरटेनमेंट की दुनिओया में अब अगली बड़ी चीज़ हैं डिजिटल स्ट्रीमिंग। यानी अमेज़न, नेटफ्लिक्स और ऑल्ट बालाजी जैसे डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म। डिजिटल स्ट्रीमिंग ने हमें ‘इनसाइड एज’, और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसे बेहद मजेदार और नए शो दिए। इस कड़ी में अमेज़न प्राइम अब एक नया शो लेकर आया है, नाम है ‘मिर्ज़ापुर’। 

    मंगलवार को ‘मिर्ज़ापुर’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया और इस ट्रेलर को हर तरफ से बहुत तारीफें मिल रही हैं। आइए आपको बताते हैं वो 5 बड़े कारण, जिसके लिए आपको ‘मिर्ज़ापुर’ ज़रूर देखना चाहिए-

    1. एक अनछुए शहर की कहानी

    पूर्वांचल यानी कानपूर से आगे का यूपी बहुत सारी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में दिखाया जा चुका है। बल्कि लखनऊ और बनारस तो ऐसे शहर हैं जिन्हें स्क्रीन पर बहुत घिसा गया है। लेकिन बनारस के ही बगल में बसा मिर्जापुर एऐतिहासिक और यूपी के पॉपुलर शहरों में से एक होए के बावजूद अभी तक अपने पूरे स्वरूप में कभी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया है। ये पहली बार है जब ‘मिर्जापुर’ को किसी सिनेमाई कहानी में उतरा गया है।

    2. पूर्वांचल की दबी-छिपी कहानी 

    आम बातों में, अखबारों में और राजनीति में पूर्वांचल यानी पूर्वी यूपी को एक बहुत खतरनाक जगह माना जाता रहा है। लेकिन पूर्वांचल का ये स्वरूप कभी खुलकर स्क्रीन पर नहीं नज़र आया। लखनऊ, बनारस, गोरखपुर और आजमगढ़ जैसे शहरों को अधिकतर, लव-स्टोरीज़ में ही दिखाया गया। मगर इस क्षेत्र में हथियारों की होड़ और गैंगस्टर्स की की कहानियां ‘मिर्ज़ापुर’ में खुल के दिखाई जाएगी।

    3. एक बेहतरीन स्टारकास्ट

    पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, दिव्येंदु शर्मा और विक्रांत मसी। ये सभी नाम बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड कलाकारों में गिने जाते हैं। ‘मिर्ज़ापुर’ में ये सभी एक साथ एक कहानी को आगे बढ़ाते नज़र आएंगे। इनके अलावा ‘मिर्ज़ापुर’ में रसिका दुग्गल, श्रेया पिलगांवकर और श्वेता त्रिपाठी जैसी बेहतरीन एक्ट्रेसेज़ भी कहानी का हिस्सा हैं। सोच के देखिए, इन सब के नाम सोचकर ही आपको ये सीरीज देखने का मैन करने लगेगा।

    4. फाड़ू डायलॉग

    पूर्वांचल के बारे में बाकी जगह के लोग कहते हैं कि यहां बात भी लोग डायलॉग्स में करते हैं। और अगर पूर्वांचल पर फिल्म बने तो उसके डायलॉग कैसे होंगे? जवाब है, मिर्ज़ापुर जैसे होंगे। ट्रेलर में ही डायलॉग सुने आपको बहुत मज़ा आने लगेगा और दो डायलॉग तो क्राइम की दुनिया की एकदम सच्चाई है। ‘डर की यही दिक्कत है, कभी भी ख़त्म हो सकता है’ और ‘शुरू मज़बूरी में किए थे, अब मज़ा आ रहा है।’

    5. एमी अवार्ड नॉमिनेटेड निर्माता 

    किसी भी शो या फिल्म की कहानी कितनी भी अच्छी हो लेकिन अगर वो गलत लोगों के हाथ में चली जाए, तो सारा मज़ा किरकिरा हो जाता है। ‘मिर्ज़ापुर’ की कहानी करण अंशुमन ने लिखी है, जिन्होंने इससे पहले अमेज़न-प्राइम के पॉपुलर स्पेशल शो ‘इनसाइड एज’ की कहानी के लिए खूब तारीफें बटोरी थीं। इसे प्रोड्यूस किया ई फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने, जिनका नाम भर इस बात की गारंटी है कि ये शो बहुत मजेदार होने वाला है।