सुशांत के अकाउंट से निकाले गए 55 लाख रु, ईडी को रिया के अकाउंट में नहीं मिला कोई बड़ा ट्रांसफर

    सुशांत के अकाउंट से निकाले गए 55 लाख रु

    सुशांत के अकाउंट से निकाले गए 55 लाख रु, ईडी को रिया के अकाउंट में नहीं मिला कोई बड़ा ट्रांसफर

    सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच जारी है। रिया चक्रवर्ती से ईडी ने करीब 18 घंटे की पूछताछ की है। अब ईडी सुशांत के अकाउंट की जांच भी कर रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसी को सुशांत के अकाउंट से रिया या उनके परिवार के अकाउंट में कोई बड़ा पैसे का ट्रांसफर नहीं मिला है।

    सुशांत के अकाउंट से 55 लाख रुपये उनके कोटक बैंक के प्राइमरी अकाउंट से निकले हैं। सोर्स ने बताया कि एजेंसी पता लगा रही है कि ये पैसे कहां कहां गए हैं। एक्टर के अकाउंट में पिछले वित्तीय वर्ष में 15 करोड़ रुपये थे और ज्यादातर पैसे बाकी चीजों के अलावा टैक्स भरने और टैवल संबंधी पेमेंट करने में खर्च हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रिया और सुशांत को कोई ज्वाइंट अकाउंट नहीं था।

    इसके अलावा रिया से उनके खर्चों और उनकी इनकम को लेकर बातचीत की जा रही है, क्योंकि उनकी इनकम और खर्चों के बीच तालमेल नहीं है। उनसे उनकी इनकम और इनवेस्टमेंट के रिकॉर्ड जमा करने के लिए कहा गया है। ये बात भी सामने आई है कि राजपूत के द्वारा स्थापित की गई दो फर्म में रिया और उनके भाई डायरेक्टर्स हैं। एजेंसी रिया और उनके परिवार द्वारा खरीदी गई दो प्रॉपर्टीज की भी जांच कर रही है।

    ईडी ने रिया पर 31 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। ये केस सुशांत के पिता केके सिंह की पटना में कराई गई एफआईआर के आधार पर दर्ज हुआ।