तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और बाकियों पर इनकम टैक्स की रेड में सामने आई 650 करोड़ की गड़बड़ी!

    तापसी, अनुराग और बाकियों पर आईटी रेड में मिली 650 करोड़ की गड़बड़

    तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और बाकियों पर इनकम टैक्स की रेड में सामने आई 650 करोड़ की गड़बड़ी!

    बुधवार को अनुराग कश्यप और तापसी पननु समेत बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों के घर पड़ी आईटी रेड को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज़ (CBDT) ने गुरुवार को कहा कि दो फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों, दो टैलेंट मैनेजमेंट कंपनियों और एक एक्ट्रेस के घर छापे के बाद कुल 650 करोड़ कीगदबड़ी सामने आई है। हालांकि CBDT ने अपने बयान में किसी का भी नाम नहीं लिया है। बुधवार को CBDT ने बॉलीवुड एक्टर तापसी पन्नू, डायरेक्टर अनुराग कश्यप, और अब बंद हो चुकी फैन्टम फिल्म्स में अनुराग के पार्टनर्स के घर और दफ्तर और घर पर छापा मारा, जो गुरुवार को भी जारी रहा।

    यह रेड सेलेब्रिटी और टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसियों क्वान और एक्सीड के एक्सेक्यूटिव्स पर भी डाली गई थी। एक दिन बाद सीबीडीटी ने अपने बयान में कहा कि यह छापे मुख्यतः मोशन पिक्चर्स प्रोडक्शन, वेब सीरीज़, एक्टिंग, डायरेक्शन और सेलेब्स/एक्टर्स के टैलेंट मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के यहाँ मारे गए। सीबीडीटी के बयान में कहा गया, ‘प्रोडक्शन हाउस द्वारा, फिल्म के असली बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की तुलना में काफी भारी कमाई, छिपाने के सबूत सामने आए हैं’। बताया गया कि ‘कंपनी के अधिकारी 300 करोड़ के आसपास की गड़बड़ी को स्पष्ट करने में नाकाम रहे’।

    सीबीडीटी ने दावा किया कि फिल्म के डायरेक्टर्स और शेयर होल्डर्स के बीच शेयर्स की लेनदेन में ‘मैनीपुलेशन और कम कीमत लगाए जाने’ का भी सबूत मिला है, जिससे लगभग 350 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है और इसकी आगे जांच की जा रही है। एजेंसी ने दावा किया, ‘लीडिंग एक्ट्रेस द्वारा 5 करोड़ तक की कीमत की कैश रिसीप्ट लेने के सबूत भी मिले हैं और आगे जांच जारी है’।