67वां नेशनल अवॉर्ड: उप राष्ट्रपति ने कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी और धनुष को दिया अवॉर्ड, देखिए सेरेमनी की तस्वीरें

    67वां नेशनल अवॉर्ड: उप राष्ट्रपति ने कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी को दिया अवॉर्ड

    67वां नेशनल अवॉर्ड: उप राष्ट्रपति ने कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी और धनुष को दिया अवॉर्ड, देखिए सेरेमनी की तस्वीरें

    सोमवार को उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 67वें नेशनल अवॉर्ड का वितरण किया। कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी समेत कई एक्टर्स को ये खिताब मिला।

    कंगना को मणिकर्णिका: क्वीन ऑफ झांसी और पंगा फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस को ये अवॉर्ड मिला। इस मौके पर कंगना एक पारंपरिक साड़ी में नजर आईं। इससे पहले उन्हें फैशल में सपोर्टिंग एक्टर के लिए और क्वीन और तुन वेड्स मनू रिटर्न में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए ये अवॉर्ड मिल चुका है।

    इस सेरेमनी में मनोज बाजपेयी भी पहुंचे थे। उन्हें 'भोंसले' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। वहीं धनुष को फिल्म असुरन के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। सुशांत सिंह राजपूत की स्टारर फिल्म छिछोरे को बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड मिला है। इतना ही नहीं रजनीकांत को सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया।

    एक अवॉर्ड का ऐलान मार्च 2021 में ही हुआ था लेकिन महामारी के चलते इसकी सेरेमनी में देरी हुई।