83: रणवीर सिंह ने शेयर किया फिल्म से कीर्ति आज़ाद का पोस्टर, सबसे 'शरारती एक्टर' दिनकर शर्मा निभा रहे हैं किरदार!

    83: रणवीर सिंह ने शेयर किया फिल्म से कीर्ति आज़ाद का पोस्टर

    83: रणवीर सिंह ने शेयर किया फिल्म से कीर्ति आज़ाद का पोस्टर, सबसे 'शरारती एक्टर' दिनकर शर्मा निभा रहे हैं किरदार!

    कबीर खान की टीम ‘83’ से एक-एक खिलाड़ी के पोस्टर आने शुरू हो गए हैं और इस कड़ी में आज 6ठा पोस्टर जनता के सामने रखा गया, जिसमें एक्टर दिनकर शर्मा, 1983 में भारत को पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने वाली टीम के सदस्य कीर्ति आज़ाद के किरदार में नज़र आ रहे हैं। 1983 की भारतीय क्रिकेट टीम में कीर्ति आज़ाद एक राईट हैण्ड बैट्समैन थे और ऑफ-स्पिन बॉलिंग भी करते थे। कीर्ति आज़ाद इस समय भारतीय राजनीति में बड़ा नाम हैं और लोक-सभा सांसद हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में आज़ाद को उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता था। रणवीर सिंह ने कीर्ति आज़ाद का किरदार निभा रहे दिनकर शर्मा का पोस्टर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘सबसे शरारती।’ 

    दिनकर शर्मा की बात करें तो उन्हें ऑफ-बीट काम करने के लिए जाना जाता है। 2019 में बेहद चर्चा में रही नेटफ्लिक्स सीरीज ‘दिल्ली क्राइम्स’ में दिनकर नज़र आए थे। ‘83’ डायरेक्टर कबीर खान का बहुत महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। ये फिल्म 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत के नायक रहे कपिल देव की कहानी पर बेस्ड है। फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव के मुख्य किरदार में नज़र आएँगे। कमाल की बात ये है कि कबीर खान ने कपिल देव की पत्नी के किरदार में रणवीर की पत्नी दीपिका पादुकोण को लिया है। इस तरह शादी के बाद दीपिका और रणवीर पहली बार ‘83’ में स्क्रीन पर साथ नज़र आएँगे और वो ऑनस्क्रीन भी पति -पत्नी होंगे।