83: रणवीर सिंह की फिल्म हुई होल्ड, कोरोना वायरस का असर हल्का होने पर लिया जाएगा फैसला!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
रणवीर सिंह की फिल्म ‘83’ 2020 की उन फिल्मों में से है जिनका इंतज़ार फिल्म शुरू होने के बाद से ही बेसब्री से किया जा रहा है। डायरेक्टर कबीर खान की इस फिल्म में 1983 में भारत के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप जीएत की कहानी है। रणवीर सिंह ‘83’ में उस विश्वकप जीतने वाली टीम के कैप्टन और क्रिकेटिंग लीजेंड कपिल देव का रोल निभा रहे हैं। प्री-प्रोडक्शन फेज़ में ‘83’ काफी डिले हुई और आखिरकार इसकी रिलीज़ डेट 10 अप्रैल 2020 रखी गई थी। लेकिन कोरोना वायरस के चलते रणवीर की इस बड़ी फिल्म को फ़िलहाल के लिए होल्ड पर डाल दिया गया है।
रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। नोट में कहा गया कि कोविड-19 से होंने वाले खतरों को देखते हुए और हेल्थ पर बढ़ती चिंता के मद्देनज़र फिल्म की रिलीज़ फ़िलहाल होल्ड पर डाल दी गई है। नोट के एंड में कहा गया, ’83 ऑड्स से लड़ने के बारे में है और हम उम्मीद करते हैं हम इससे भी जल्द ही बाहर निकलेंगे।’ कुछ दिन पहले एक न्यूज़ पोर्टल के हवाले से खबर आई थी कि रिलीज़ डेट पास आने पर फिल्म के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा। लेकिन फिल्म मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई थी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें