‘83’ स्टार्स रणवीर सिंह, जतिन सरना ने क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर जताया शोक- ‘इतिहास आपको नहीं भूलेगा’!

    ‘83’ स्टार्स रणवीर, जतिन सरना ने यशपाल शर्मा के निधन पर जताया शोक

    ‘83’ स्टार्स रणवीर सिंह, जतिन सरना ने क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर जताया शोक- ‘इतिहास आपको नहीं भूलेगा’!

    डायरेक्टर कबीर सिंह की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘83’ में काम कर रहे कलाकारों, रणवीर सिंह, साक़िब सलीम और जतिन सरना ने वेटरन क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर शोक जताया। मंगलवार को शर्मा के निधन पर शोक जताते हुए एक्टर्स ने कहा, ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि भारत के 1983 वर्ल्ड कप के हीरो अब नहीं रहे। यशपाल शर्मा का निधन, एक बड़े हार्ट-अटैक के कारण मंगलवार को नई दिल्ली में हुआ।

    ‘83’ में शर्मा का किरदार निभाने वाले जतिन सरना ने इन्स्टाग्राम पर, इस रोल की तैयारी के दौरान शर्मा के साथ खिंचवाई तस्वीरें शेयर कीं। सरना ने लिखा कि यशपाल शर्मा के हाने से वो बहुत दुखी हैं और बताया कि वो कबीर खान की ये फिल्म, शर्मा के साथ बैठकर देखना चाहते थे। सरना ने फ़ोटोज़ के कैप्शन में लिखा, “ये सही नहीं हुआ सर, ना बिल्कुल गलत और ईश्वर तुमने भी न्याय नहीं किया। यशपाल सर यकीन नहीं होता, आप इतनी जल्दी नहीं जा सकते। पारी अभी भी बाक़ी थी, मुझे आपके घर आना था, साथ में ये फिल्म देखनी थी, आपके एक्सप्रेशन देखने थे”।

    नेटफ्लिक्स सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के लिए मशहूर जतिन सरना ने लिखा, ये दुखद है कि जब दर्शकों को ‘83’ देखने का मौका मिलेगा, तब यशपाल इस फिल्म के साथ वर्ल्ड कप जीतने की ख़ुशी को दोबारा नहीं जी पाएंगे। उन्होंने लिखा, “हम सबको आपका नाम चिल्लाना था, दुनिया को पता लगना था कि ये चीता कौन है... आपको याद किया जाएगा, इतिहास आपको कभी नहीं भूलेगा”।

    ‘83’ स्टार्स रणवीर सिंह, जतिन सरना ने क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर जताया शोक- ‘इतिहास आपको नहीं भूलेगा’!

    ‘83’ में, तब के भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह ने दिल टूटने के इमोजी के साथ यशपाल का फोटो शेयर किया। तो वहीं ‘83’ फिल्म के ऑफिशियल इन्स्टाग्राम हैंडल से भी यशपाल शर्मा को याद किया गया। फिल्म में मोहिंदर अमरनाथ का किरदार निभा रहे साक़िब सलीम ने भी यशपाल शर्मा को श्रद्धांजलि दी।