हर्षद मेहता के बाद अब नीरव मोदी के घोटाले पर बनेगी वेब सीरीज, जानिए डिटेल्स

    हर्षद मेहता के बाद अब नीरव मोदी के घोटाले पर बनेगी वेब सीरीज

    हर्षद मेहता के बाद अब नीरव मोदी के घोटाले पर बनेगी वेब सीरीज, जानिए डिटेल्स

    पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज स्कैम 1992 ने खूब तारीफ बटोरी। ये सीरीज स्टॉक मार्केट के बुल कहे जाने वाले हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित थी और इसे हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया था। अब आपकी स्क्रीन पर एक और स्कैम सामने आने वाला है और वो है नीरव मोदी का घोटाला। वो बड़े हीरा व्यापारियों में से एक और हाई-प्रोफाइल टाइकून माने जाते थे।

    प्रोडक्शन बैनर अबुदंतिया एंटरटेनमेंट ने खोजी पत्रकार और लेखक पवन सी. लाल की किताब के राइट्स ले लिए हैं। किताब का शीर्षक 'फ्लॉएड: द राइज एंड फॉल ऑफ इंडियाज डायमंड मोगुल नीरव मोदी' है। ये किताब इसी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी पर आधारित है। इसी से इनपुट लेकर ये सीरीज बनाई जाएगी और अभी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।

    हर्षद मेहता के बाद अब नीरव मोदी के घोटाले पर बनेगी वेब सीरीज, जानिए डिटेल्स

    पवन सी. लाल ने इस सीरीज पर कहा, "यह एक अत्यंत रोमांचक अवसर है और मैं इस पुस्तक से स्क्रीन अनुकूलन यात्रा का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं।"

    लाल ने आगे कहा, "एक सिनेमाई तरीके से एक किताब की संवेदनशीलता को कैप्चर करना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन मुझे अबुदंतिया एंटरटेनमेंट में पूरा विश्वास है कि वे इस प्रयास के साथ पूरा न्याय करेंगे।"