अजय देवगन की फ़िल्म 'मैदान' के डायरेक्टर अमित शर्मा कोरोना फ्री, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग

    अजय देवगन की फ़िल्म 'मैदान' के डायरेक्टर अमित शर्मा कोरोना फ्री

    अजय देवगन की फ़िल्म 'मैदान' के डायरेक्टर अमित शर्मा कोरोना फ्री, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग

    अजय देवगन स्टारर फिल्म 'मैदान' के डायरेक्टर अमित शर्मा पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे। इसके बाद डायरेक्टर ने फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकते हुए खुद को घर पर क्वारंटीन कर किया था। अमित में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। लेकिन अब एक ताजा खबर के मुताबिक डायरेक्टर इस वायरस से फ्री हो गये हैं। उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है।

    अजय देवगन की फ़िल्म 'मैदान' के डायरेक्टर अमित शर्मा कोरोना फ्री, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग

    ई टाइम्स ने डायरेक्टर के करीबी ने बताया है "अमित का हाल में किया गया कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। वह बहुत राहत महसूस कर रहा है और उत्सुकता से चीजों में वापस आने का इंतजार कर रहा है।" वैसे अच्छी खबर रही 'मैदान' की शूटिंग का रुका हुआ काम प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने संभाल लिया था। अब जल्द ही डायरेक्टर सेट पर वापस लौट कर फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे।

    अमित शर्मा इन दिनों ‘मैदान’ पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। सैय्यद अब्दुल ने भारतीय फुटबॉल टीम को 1951 और 1962 में एशियन गेम्स में जीत दिलाई थी। इस कैरेक्टर के साथ ही ये अजय देवगन की पहली स्पोर्ट्स फिल्म होगी। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ की जाएगी। अमित शर्मा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म इस साल दशहरा पर रिलीज़ होने वाली है। वैसे खबरें ये भी हैं कि अजय देवगन की 'मैदान' के बाद अमित दीपिका पादुकोण स्टारर 'द इंटर्न' को भी डायरेक्ट कर सकते हैं। फ़िलहाल इस खबर की कोई अधिकरिक पुष्टि नहीं की गई है।