अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस दमन में करेंगे 'राम सेतु' की शूटिंग, इसलिए नहीं जायेंगे श्रीलंका
अक्षय और जैकलीन दमन में शुरू करेंगे 'राम सेतु' की शूटिंग
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस जल्द अपनी फिल्म ' रकम सेतु' की शूटिंग दमन में शुरू करने जा रहे हैं। फ़िल्म का ये शेड्यूल पहले श्रीलंका में जा कर शूट होना था। लेकिन कोरोना वायरस प्रोटोकॉल की वजह से श्रीलंका की जगह फ़िल्म का सेट दमन में लगाया जाएगा। श्रीलंका के कोरोना नियमों के अनुसार अनुसार वहां जाने वाले सभी लोगों को पहले हफ्ते भर क्वारं टीन होना पड़ेगा। ऐसे में मेकर्स ने गुजरात के दमन में शूटिंग करने की प्लानिंग की है। फ़िल्म का ये शेड्यूल थोड़ा ज्यादा लंबा होने वाला है।
राम सेतु की शूटिंग लगातार किसी न किसी वजह से अटक रही है। इससे फ़िल्म प्रोड्यूसर को नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऐसे में मेकर्स कोशिश कर रहे हैं कि इस शेड्यूल की शूटिंग इस साल अंत तक खत्म कर दी जाए। ये शेड्यूल एक्शन से भरपूर होगा जिसका फिल्म की दोनों हीरोइन जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा हिस्सा होंगी।
बता दें, फिल्म 'राम सेतु' में अक्षय कुमार पुरातत्त्वज्ञ का किरदार निभाएंगे। ये वर्तमान और भविष्य की दो जनरेशन के बीच की दुविधाओं के बीच की कहानी है। फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग अयोध्या में भी की जानी है। फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी और अमेज़न प्राइम वीडियो इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म दिवाली 2022 के आस पास रिलीज़ हो सकती है।