अक्षय कुमार को कोरोना होने के बाद हीरानंदानी हॉस्पिटल में किया गया एडमिट

    कोरोना होने के बाद अक्षय कुमार हॉस्पिटल में एडमिट

    अक्षय कुमार को कोरोना होने के बाद हीरानंदानी हॉस्पिटल में किया गया एडमिट

    देश में कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है। बॉलीवुड एक्टर्स कई सावधानियां बरतने के बाद भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। रविवार सुबह खिलाड़ी अक्षय कुमार ने खुद को कोरोना होने की जानकारी अपने फैंस को दी थी। वहीं अब ताजा खबर के मुताबिक रविवार शाम 5 बजे ही अक्षय को मुंबई के हीरानंदानी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। अक्षय ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि कर दी है !

    अक्षय ने लिखा अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था-'आप सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं घर पर क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं। मैं निवेदन करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवाएं और अपना ध्यान रखें। जल्द ही एक्शन में वापस लौंटूंगा।'

    बता दें, अक्षय कुमार की कई फिल्मों की शूटिंग खत्म हो चुकी हैं। सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, बेल बॉटम और अतरंगी रे जैसी फ़िल्में रिलीज़ को तैयार और कुछ पोस्ट प्रोडक्शन में हैं। वहीं खिलाड़ी कुमार इन दिनों बच्चन पांडे और राम सेतु की शूटिंग में उलझे थे। अब कोरोना होने के बाद उन्होंने फैंस को आश्वाशन भी दिया है कि वो जल्द स्वस्थ्य हो कर लौटेंगे।