नीरज पांडे की वेब सीरीज 'बिहार डायरीज़' में अविनाश तिवारी की एंट्री, बनेंगे IPC ऑफिसर

    नीरज पांडे की वेब सीरीज 'बिहार डायरीज़' में अविनाश तिवारी की एंट्री

    नीरज पांडे की वेब सीरीज 'बिहार डायरीज़' में अविनाश तिवारी की एंट्री, बनेंगे IPC ऑफिसर

    लैला मजनू, बुलबुल जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग पेश कर चुके एक्टर अविनाश तिवारी अब एक बार फिर एक बड़े प्रोजेक्ट इ नज़र आने जा रहे हैं। नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनने वाली वेब सीरीज 'बिहार डायरीज' में अविनाश लीड रोल निभाने जा रहे हैं। इस खबर की पुष्टि पीपिंगमून ने की है।

    बताया जा रहा है ये फिल्म आईपीएस अमित लोढ़ा की किताब 'बिहार डायरीज: द ट्रू स्टोरी ऑफ़ हाउ बिहार द मोस्ट डेंजरस क्रिमिनल कैच' पर आधारित है। इसी किताब के आधार पर वेब सीरीज की स्क्रिप्ट भी तैयार कर ली गई है। सब ठीक रहा तो इस अगस्त से सीरीज की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी। इस सीरीज में अविनाश तिवारी आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा का किरदार निभाएंगे। अमित लोढ़ा तब चर्चाओं में आये थे जब इन्होंने बिहार के सबसे खूंखार गैंगस्टर्स में से एक विजय सम्राट को गिरफ्तार किया था। 6 एपिसोड की इस सीरीज में बिहार में जंगलराज से लेकर फिर पुलिस का हल्ला बोल दिखाया जायेगा। सीरीज में अमित लोढ़ा की उपलब्धियों, स्ट्रगल को दिखाया जायेगा। कैसे वो एक राज्य से दूसरे राज्य जा कर अपराधियों को पकड़ते हैं। इस किरदार में अविनाश की एक्टिंग देखने में मज़ा आने वाला है।

    नीरज पांडे की वेब सीरीज 'बिहार डायरीज़' में अविनाश तिवारी की एंट्री, निभाएंगे आईपीएस का किरदार,

    बता दें, अमित इन दिनों ‘डोंगरी टू दुबई’ की शूटिंग में बिजी हैं। अमेज़न प्राइम वीडियो की ये सीरीज बड़े बजट में बनाई जा रही है। सीरीज अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के जीवन पर बेस्ड है। इस सीरीज की कहानी हुसैन जैदी की नॉवेल पर आधारित है। ‘डोंगरी टू दुबई’ में दिखाया जायेगा कैसे एक तंग गलियों में रहने वाला अंडरवर्ल्ड डॉन बन जाता है।