महाभारत में भगवान इंद्र बने सतीश कौल ने लोगों से मांगी आर्थिक मदद, लॉकडाउन में दवाइयों के लिए भी कर रहे हैं स्ट्रगल

    महाभारत में भगवान इंद्र बने सतीश कौल ने लोगों से मांगी आर्थिक मदद

    महाभारत में भगवान इंद्र बने सतीश कौल ने लोगों से मांगी आर्थिक मदद, लॉकडाउन में दवाइयों के लिए भी कर रहे हैं स्ट्रगल

    बीआर चोपड़ा की महाभारत में भगवान इंद्र का किरदार निभाने वाले एक्टर सतीश कौल लॉकडाउन में बुरे दौर से गुज़र रहे हैं।  सतीश लंबे समय से इंडस्ट्री में वापस लौटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एक बुरे एक्सीडेंट ने उनके लिए सब खराब कर दिया। हालात इतने बुरे हो गए कि 2 साल ओल्ड ऐज होम में बिताने पड़े। और अब दवाइयों और खाने-पीने की चीज़ों के लिए मोहताज़ हैं।

    महाभारत में भगवान इंद्र बने सतीश कौल ने लोगों से मांगी आर्थिक मदद, लॉकडाउन में दवाइयों के लिए भी कर रहे हैं स्ट्रगल

    सतीश कौल ने पीटीआई से बात करते हुए बताया ‘मैं दवाओं, किराने और बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहा हूं। मैं इंडस्ट्री के लोगों से मेरी मदद करने की अपील करता हूं। मुझे एक एक्टर के रूप में बहुत प्यार मिला, मुझे अब एक इंसान के रूप में कुछ ध्यान देने की जरूरत है।"  आगे उन्होंने बताया "मैं लुधियाना में एक छोटे से किराए की जगह में रह रहा हूं। मैं पहले एक वृद्धाश्रम में रह रहा था, लेकिन फिर मैं इस जगह पर सत्य देवी के साथ रहता हूं। मेरा स्वास्थ्य ठीक है लेकिन लॉकडाउन ने स्थिति को बदतर बना दिया है।"

    महाभारत में भगवान इंद्र बने सतीश कौल ने लोगों से मांगी आर्थिक मदद, लॉकडाउन में दवाइयों के लिए भी कर रहे हैं स्ट्रगल

    बता दें, सतीश दिलीप कुमार की कर्मा फिल्म में उनके बेटे की भूमिका में भी नज़र आ चुके हैं। उन्होंने कर्मा', 'आंटी नंबर वन', 'प्यार तो होना ही था', 'प्यार का मंदिर', 'खूनी महल' जैसी हिंदी और कई पंजाबी फिल्मों फिल्मों में काम किया है। सतीश कौल ने पंजाब में एक एक्टिंग स्कूल शुरू किया था, जो बहुत अधिक सफल नहीं हुआ। इससे बदतर तब हुआ जब उनकी हिप बोन फ्रैक्चर हो गई। इस घटने के बाद वो करीब दो सालों तक बिस्तर पर रहे हैं और उनका करियर रुक गया। हालात बुरे हुए तो उन्हें अपने कुछ साल ओल्ड एज होम में बिताने पड़े।

    महाभारत में भगवान इंद्र बने सतीश कौल ने लोगों से मांगी आर्थिक मदद, लॉकडाउन में दवाइयों के लिए भी कर रहे हैं स्ट्रगल

    सतीश कहते हैं  "कोई बात नहीं अगर लोग मुझे भूल गए हैं। मुझे बहुत प्यार मिला है और मैं आभारी हूं। मैं हमेशा के लिए दर्शकों का आभारी रहूंगा। अभी, मैं चाहता हूं कि मैं एक अच्छी जगह खरीद लूं जहां मैं रह सकूं। एक्टिंग की आग अब भी मुझमें है। यह खत्म नहीं हुई है। काश, कोई आज भी मुझे कोई भी रोल दे देता। मैं फिर से एक्टिंग करने के लिए व्याकुल हूं।” उम्मीद है सतीश की मदद के लिए फिल्म या टीवी इंडस्ट्री से लोग सामने आयेंगे।