बिग बॉस 14: शो से बाहर आने के बाद पवित्रा के साथ समय बिता रहे हैं एजाज, जल्द मिलवायेंगे परिवार
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 14 में सबसे स्ट्रोंग कंटेस्टेंट में से एक एजाज खान को कुछ प्रोफेशनल कारणों के चलते शो से बाहर आना पड़ा। इससे उनके फैंस बेहद निराश हुए थे। फैंस के मुताबिक एजाज फाइनलिस्ट थे और ये सीजन जीत सकते थे। लेकिन अब वो बाहर और अपने वेब सीरीज ‘सिटी ऑफ़ ड्रीम्स 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन इस बिजी शेड्यूल के बीच वो पवित्रा पुनिया से भी मिल रहे हैं और उनके आगे अपने प्यार का इज़हार कर चुके हैं।

एजाज इस समय पवित्रा पुनिया के साथ सबसे ज्यादा टाइम बिता रहे हैं। उनके साथ अपने रिश्ते के बारे में एक्टर ने कहा-‘ये बातों की ऑनगोइंग सीरिज़ है। मैं उसके साथ ज़्यादा से ज़्यादा टाइम स्पेंड करने की कोशिश कर रहा हूँ क्योंकि ऐसे ही हममें अच्छी अंडरस्टैंडिंग आएगी। घर के अंदर हमें क्वालिटी टाइम बिताने के लिए प्राइवेसी नहीं मिलती थी, बहुत सी बातें अनकही थी, जो बोलना था और अब बोल चुके हैं।‘

एजाज़ ने आगे कहा-‘हमारा एक दूसरे की फैमिली से मिलना अभी बाकी है। मुझे उनके भाई से मिलना है, वो मेरे भाई से मिल चुकी हैं, जल्द ही कजिंस से भी मिल लेंगे। वो मेरे लिए खाना बनाती है, क्योंकि मैं वीक हो गया हूँ, मैं भी उनका ध्यान रखता हूँ। हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और ये एक्सेप्ट करने में हम हिचकिचाएंगे नहीं। हमारे साथ जो भी अच्छा होना होगा, हो जाएगा।‘
बता दें, बिग बॉस के घर से शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी शो के बाहर भी चल रही है। पवित्रा एविक्ट होने के बाद फैमिली एपिसोड में एक्टर को सपोर्ट करने में भी पहुंची थी। अब दोनों एक दूसरे के परिवार से भी मिलने वाले हैं। उम्मीद है ये रिश्ता ऐसा ही बना रहे।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें