अयोध्या विवाद पर शाहरुख खान से मध्यस्थता करवाना चाहते थे जस्टिस बोबड़े, एक्टर ने भी दी थी मंजूरी

    अयोध्या विवाद पर शाहरुख खान से मध्यस्थता करवाना चाहते थे जस्टिस बोबड़े

    अयोध्या विवाद पर शाहरुख खान से मध्यस्थता करवाना चाहते थे जस्टिस बोबड़े, एक्टर ने भी दी थी मंजूरी

    सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश एसए बोबडे अपने 17 महीने के कार्यकाल के बाद रिटायर हो गये हैं। शुक्रवार को उनका वर्चुअल फेयरवल आयोजित किया गया जहां एक दिलचस्प खुलासा हुआ। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन  के अध्यक्ष विकास सिंह ने जस्टिस बोबड़े की उपलब्धियां बताते हुए कई मुद्दों पर बात की। आगे उन्होंने अयोध्या मामले का भी ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कैसे जस्टिस बोबड़े ने अयोध्या मामले में मध्यस्थता लाने की कोशिश की। अयोध्या मामले में विकास सिंह ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान का भी नाम लिया। दरअसल, उस दौरान जस्टिस बोबड़े चाहते थे कि शाहरुख़ अयोध्या मामले में मध्यस्थता करें।

    इस बारे में विकास सिंह ने कहा -ये 2019 के मार्च की बात है, तब पीठ ने मध्यस्थता के जरिए इस संवेदनशील मसले को हल किए जाने की कोशिश की थी। समिति के लिए नाम मांगे गए थे। फिर समिति भी बनाई गई, लेकिन उसी दौरान जस्टिस बोबड़े ने मुझसे पूछा कि क्या शाहरुख खान मध्यस्थता समिति में शामिल होने को तैयार होंगे? क्योंकि जस्टिस बोबड़े इस विवाद का ऐसा सर्वमान्य हल चाहते थे जिसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं हो। फिर मैंने शाहरुख से बात भी की। वो इसके लिए तैयार थे, लेकिन बात फिर आगे नहीं बढ़ पाई।

    बता दें, 17 महीने देश के प्रधान जस्टिस का पद संभालने के बाद जस्टिस बोबड़े ने रिटायर्मेंट ले लिया है। शुक्रवार शाम को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा उन्हें वर्चुअल समारोह के जरिये विदाई दी गई। इस दौरान उन्होंने अयोध्या विवाद समेत अपने कई अहम फैसलों पर बातचीत की।