नितेश तिवारी की रामायण में ऋतिक रोशन और महेश बाबू बनेंगे राम और रावण?

    नितेश तिवारी की रामायण में ऋतिक रोशन और महेश बाबू बनेंगे राम और रावण?

    नितेश तिवारी की रामायण में ऋतिक रोशन और महेश बाबू बनेंगे राम और रावण?

    साल  2019 में मधु मंटेना के प्रोडक्शन में बन रही रामायण का एलान किया गया था। लेकिन बाद में फिल्म को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई। बीच में खबरें ये भी आई थीं कि तानाजी डायरेक्टर ओम राउत की रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' के एलान के बाद नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण होल्ड पर जा सकती है। आदिपुरुष में प्रभास और सैफ अली खान नज़र आने वाले हैं। वहीं अब पीपिंगमून ने अपनी एक रिपोर्ट में कन्फर्म किया है कि नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण पर काम जल्द शुरू होगा।

    इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का नाम पहले ही सामने आ चुका है। अब खबरें हैं कि इस प्रोजेक्ट में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की एंट्री हो सकती है। महेश को राम का किरदार ऑफर किया गया है। ऋतिक लंकापति रावण के किरदार में दिख सकते हैं वहीं दीपिका सीता बनेंगी। ऋतिक और महेश बाबू ने इस तीन भाग में बनने वाली फिल्म में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, कमिटमेंट किसी भी एक्टर ने नहीं किया है।

    इस फिल्म को अब तक के सबसे बड़े पैमाने पर बनाये जाने की प्लानिंग की गई। फिल्म का 500 करोड़ का बहज्त बताया गया है। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की टीम हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स का ऑडिशन कर रहे है। ये पैन इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। नितेश तिवारी और मॉम डायरेक्टर रवि उदियावर को इस सीरीज का डायरेक्शन का काम सौंपा गया है, वह इस फिल्म को एक बड़े स्टार बनाने में कोई कसार नहीं छोड़ रहे हैं।

    लॉकडाउन के दौरान इस फिल्म पर अच्छे से काम किया गया है।  वीडियो कॉल और कॉन्फ्रेंस कॉल पर राइटर्स और टेक्निशियंस टीमों के साथ मीटिंग हुई हैं। इस फिल्म को मधु मंटेना, अल्लू अरविंद और नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस करेंगे। बताया जा रहा है फिल्म अगले साल तक शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस मल्टीलिंगुअल ट्राइलॉजी फिल्म को 3 डी में शूट किया जायेगा।